नई दिल्ली।
देश भर से विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली प्रमुख हस्तियों को रविवार को नई दिल्ली में सम्मानित किया गया। विश्व वंदनीय संत सम्राट सदगुरु कबीर साहब का 505 वां महापरिनिर्वाण महोत्सव पर सदगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कबीर कोहिनूर अवार्ड समारोह को विश्व शांति दूत आचार्य डॉ लोकेश मुनि जी और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री श्याम जाजू ने संबोधित किया। इसमें अयोध्या महंत श्री विचार दास जी,बी आर चोपड़ा कृत महाभारत सीरियल में विश्व नरेश की भूमिका करने वाले विश्वभर विधोलिया जी,डा. परीन सोमानी यू.के.(लंदन), इंद्रजीत शर्मा अमेरिका, फिल्म सिटी नवेडा के संस्थापक डा. संदीप मराव आदि मुख्य अतिथि रहें। संत श्री कबीर आश्रम बड़ी खाटू नागौर के द्वारा रविवार को नई दिल्ली में कबीर कोहिनूर अवार्ड 2023 का आयोजन अंतरराष्ट्रीय डॉ आंबेडकर हाल नई दिल्ली में किया गया जिसमें जिला अम्बेडकर नगर के ग्राम बलुआ बहादुरपुर के निवासी रामवृक्ष बहादुरपुरी को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कबीर कोहिनूर अवार्ड से सम्मानित किया गया बहादुरपुरी जी के कई काव्य संग्रह पुस्तके अब तक प्रकाशित हो चुके हैं कई साहित्यिक मंच से सम्मान पत्र भी प्राप्त हो चुके हैं आप साहित्यिक मंच के संचालक के साथ-साथ भारत माता अभिनंदन संगठन जिला अम्बेडकरनगर इकाई साहित्यिक मंच की अध्यक्षता भी करते रहे हैं आपकी रचनाएं विभिन्न वेबसाइटों पर भी उपलब्ध है और पढ़ी जा रही हैं। आप सम्मान प्राप्त कर गांव जिले और देश के गौरव और गरिमा को बढ़ाया है आपकी रचनाओं से समाज को एक नई दिशा और दशा मिलेगा।
जिला अम्बेडकर नगर के कवि रामवृक्ष बहादुरपुरी कबीर कोहिनूर 2023 अवार्ड से हुए सम्मानित
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
1
टिप्पणियाँ
आदरणीय कवि रामबृक्ष जी को मेरी ओर से बहुत बहुत बधाई एवं साहित्य को बढ़ावा देने हेतु हार्दिक शुभकामनाएं❤
जवाब देंहटाएंज्योति प्रकाश राय
भदोही, उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know