राजकुमार गुप्ता
 मथुरा।।उत्तर प्रदेश केसरी 2023 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ भारतीय पद्धति द्वारा बनारस में 23 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित किया गया जिसमें मथुरा जनपद के बृज केसरी सोख निवासी शेरा पहलवान ने मल्लविद्या का अच्छा प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश केसरी राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर मथुरा जनपद का नाम रोशन किया उन्होंने यह स्थान 75 किलो ग्राम भार वर्ग के ऊपर के वजन में हासिल किया है वही यूपी केसरी राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता मैं प्रथम स्थान पर आर्यन पहलवान मुजफ्फरनगर रहे, द्वितीय स्थान पर कपिल धामा बागपत रहे, शेरा पहलवान मथुरा निवासी तृतीय स्थान पर रहे, सुशील यादव बनारस चतुर्थ स्थान पर रहे, आयोजकों द्वारा शेरा पहलवान को ₹ 25000 रुपए ,एक गुर्ज, प्रमाण पत्र,मेडल देकर सम्मानित किया गया उत्तर प्रदेश केसरी राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर लौट कर आए शेरा पहलवान को जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा द्वारा बधाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की गई बधाई देने वालो  में जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के अध्यक्ष खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान, महासचिव शशांक शेखर यादव, कोषाध्यक्ष लक्ष्य अरोड़ा जय भगवान पहलवान ,विष्णु पहलवान ,अंकित पहलवान ,कोमल पहलवान, योगेश्वर पहलवान कान्हा पहलवान ,सीएम पहलवान, मनवीर पहलवान, अंश पहलवान, हरीश पहलवान, पुण्य पहलवान, प्रणव पहलवान, श्यामवीर पहलवान, उम्मेद खलीफा ,भगवान सिंह कोच, भूपेंद्र मिश्रा कोच निहाल सिंह कोच, आदि ने बधाई दें ।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने