औरैया // अब MBBS डॉक्टरों से भी मरीज करा सकेंगे अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन ये फैसला शासन ने प्रदेश भर में रेडियोलॉजिस्ट की कमी को दूर करने के लिए लिया है अल्ट्रासाउंड करने के लिए डॉक्टरों को छह माह की ट्रेनिंग दी जाएगी औरैया में दो जिला अस्पताल हैं 50 शैया संयुक्त जिला अस्पताल शहर और 100 शैया अस्पताल चिचौली में है 100 शैया अस्पताल में गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को ही अल्ट्रासाउंड होता है अगर रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रत्नाकर किसी मामले में कोर्ट चले जाते हैं तो काम पूरी तरह बन्द रहता है 50 शैया अस्पताल में 4 महीने पहले अल्ट्रासाउंड मशीन के संचालन का लाइसेंस मिल चुका है। रेडियोलॉजिस्ट न होने से मशीन चालू नहीं हुई है रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती के लिए सीएमएस डॉ. राजेश मोहन गुप्ता कई बार पत्र लिख चुके हैं। सीएमओ भी शासन को अवगत करा चुकी हैं CMO डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि इच्छुक डॉक्टर को अल्ट्रासाउंड करने के लिए आवेदन करना होगा जनवरी 2023 को MBBS किए पांच साल और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए आवेदन करने वाले डॉक्टर के पांच साल के काम का सत्यापन भी होगा इसके बाद अल्ट्रासाउंड करने की ट्रेनिंग दी जाएगी परीक्षा पास होने पर अभी डीजीओ व गायनेकोलॉजिस्ट व सर्जन अल्ट्रासाउंड कर सकेंगे।
औरैया :- प्रदेश सरकार ने MBBS डॉक्टरों को भी अल्ट्रासाउंड व सीटी स्कैन करने का दिया अधिकार।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know