उतरौला(बलरामपुर) जनवरी महीने के प्रथम सप्ताह में ठंड ने अपना प्रकोप दिया है हांड़ कपा देने वाली ठंड के बीच शहर के कुछ चौराहों को छोड़कर सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की कोई व्यवस्था नजर नही आ रही है।
नगर पालिका पंचायतों के जिम्मेदारों ने भी अभी तक अलाव नही जलवाए हैं ।नगर निकाय चुनाव नजदीक थे तो सैकड़ो समाजसेवी लोगों के दुख दर्द बांटते नजर आ रहे थे चुनाव तीन महीने टल जाने से कथित समाजसेवी अचानक भूमिगत हो ग‌ए हैं ।शहर व कस्बों में ऐसे सैकड़ो ठेले व रेहड़ी वाले हैं जो अलाव के सामने बैठकर रात काट देते हैं।ऐसे भीषण ठंड में उनकी हालत कैसी होगी उनके लिए अभी तक कोई समाजसेवी व संगठन आगे नही आया,अलाव की व्यवस्था नही किए जाने से लोगों की निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं अलाव की व्यवस्था न होने के कारण लोग रद्दी कागज और फलों की पेटियों को जलाकर ठंड भगाने का प्रयास कर रहे हैं ।कड़ाके की ठंड में लोग दूर दराज से यात्री बस स्टेशन अथवा टैक्सी स्टैंड पहुंचे यात्रियों ठेला,रिक्शा चलाने वालों के साथ गरीबों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।दूर कहीं धुंआ उठता देख आग की उम्मीद में लोग वहां पहुंच जा रहे हैं।
इस भीषण ठंड में गर्म कपड़े भी पूरी तरह निजात दिलाने में नाकाफी साबित हो रहे हैं।गर्म कपड़े पहनने के बाद भी भी ठंड भगाने के लिए लोगों को आग का सहारा लेना पड़ रहा है।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने