मुंगराबादशाहपुर। सरकारी अस्पताल का आधी रात में जायजा लेने पहुंची मीडिया, व्यवस्था चुस्त दुरुस्त
डिलीवरी कक्ष के बाहर अलाव सेंकते मरीज के परिजन
रात एक बजे स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा लेने पहुंची मीडिया
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए कड़ाके की ठंड में आधी रात मीडिया सरकारी अस्पताल पहुंची और मौके पर नर्स व दाई एक महिला की डिलीवरी कराने की तैयारी कर रही थी और डॉ अभय सिंह मौजूद रहे।
इस कड़ाके की ठंड में मरीजों को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का क्या हाल है यह सब जानने के लिए हिन्दी संवाद टीम मुंगराबादशाहपुर नगर के मछलीशहर रोड स्थित सरकारी अस्पताल में करीब रात एक बजे पहुंचे तो डिलीवरी कक्ष के बाहर कुछ लोग अलाव सेंकते हुए मिले। जब उनसे पूछा गया कि आप कहाँ से आएं और किस संबंध में आएं हैं तो उन्होंने बताया कि हम लोग बोडेपुर से आएं हैं और डिलीवरी सकुशल हो गया है। वहीं दूसरे मरीज़ के परिजनों ने बताया कि हम पकड़ी गोदाम से आएं हैं और नर्स और दाई डिलीवरी के लिए तैयारी में जुटी हुई हैं और हम सब ठंड में अलाव सेंक रहे हैं। जब डॉ के बारे में पूंछा गया तो उन्होंने बताया कि डॉ अभय सिंह यहां मौजूद हैं और उन्होंने कहा कि अगर आपको कोई समस्या हो तो मुझे जरूर बताएं, जिस पर उपस्थित मरीज बहुत संतुष्ट दिखाई दिए। मीडिया द्वारा आधी रात में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किए गए निरीक्षण में मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुस्त दुरुस्त मिला है और ठंड से बचाव हेतु अस्पताल परिसर में अलाव की समुचित व्यवस्था पाई गई और मरीज भी रात में मिली स्वास्थ्य सेवाओं से खुश दिखाई दिए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know