खुटहन। जल जीवन मिशन में गांव के ही रहेंगे प्लंबर, मकैनिक व इलेक्ट्रीशियन
खुटहन,जौनपुर। किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय धमौर में रविवार को जल जीवन मिशन अंतर्गत घर घर जल पहुंचाने में सहयोग करने वाले प्लंबर, आपरेटर,फीटर, इलेक्ट्रीशियन और राजमिस्त्री के काम के लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया गया।
उद्यमिता विभाग संस्थान लखनऊ से आए विभूति कुशवाहा ने उन्हें प्रशिक्षित करते हुए कहा कि इस मिशन के तहत जितने भी रोजगार के अवसर है। वह वरीयता के क्रम में स्थानीय ग्रामीणों को ही दिया जाना है। इसके लिए योग्यताधारी ब्यक्तियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। वहीं युवा विकास समिति भदोही से आए मुकेश यादव ने कहा कि सरकार की मंशा है कि जल जीवन मिशन से जहां हमें शुद्ध जल मिलेगा, वहीं इस परियोजना में जितने रोजगार के अवसर सृजित हो उसका लाभ सीधा ग्रामीणों को मिले। इस मौके पर विशवनाथ यादव, गणेश, नवनीत, रेखा पटेल, रोशनी, संजू, रीना, रूपम नेह आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know