राम कुमार यादव
*अलवा न जलने से चौक, चौराहों व बस स्टैंड, पर ठंडक से राहगीर हो रहें परेशान*
ब्लॉक क्षेत्र में जुम्मेवार नही दे रहे अलाव जलाने पर ध्यान
बहराइच (ब्यूरो) जनपद के ब्लॉक नवाबगंज सीमावर्ती के तराई क्षेत्र में मौसम ने कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है लोग ठंड से ठिठुरते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं घने कोहरे से जहाँ रोड पर आवागमन प्रभावित है। वहीं ठंड से जनजीवन बेहाल है प्रसाशन के लोग अलाव जलाने की बात कह रहे हैं। लेकिन धरातल पर इसकी सच्चाई कुछ और है। ग्रामीण स्वयं अपनी दुकानों एवं घरों के बाहर अलाव जलाने की व्यवस्था कर ठंड से बचाव कर रहे हैं।
लेकिन प्रशासन ने ग्रामीणों के ठंड से बचाव के लिए ध्यान नही दे रहा है और न ही चौक चौराहा, बस स्टैंड पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। ग्रामीण ठंड से बचाव के लिए कूड़ा करकट व कूड़े के ढेर को जलाकर अलाव ताप रहे हैं। वही बस स्टैंड , बाबागंज , चर्दाजमोग, बरवलिया चौराहा , निम्निहार , नवाबगंज, बैंक शाखा, बस स्टैंड आदि स्थानों पर अलाव की व्यवस्था ना होने से लोग ठंड से ठिठुरते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन प्रशासन अलाव जलाने की व्यवस्था का दावा कर रहा है। इस संबंध में जब क्षेत्र के जिम्मेदार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अलाव तो रोज जलाया जा रहा है ।लेकिन उनके सच के दावों की पड़ताल बस स्टॉप पर खड़े ठंड से कांप रहे यात्री व कूड़े के ढेर जलाकर ठंड से राहत पा रहे ग्रामीणों को देखकर पता चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know