रैन बसेरे में लटकता मिला ताला
पयागपुर बहराइच। नगर पंचायत पयागपुर में स्थित रैन बसेरा में ताला लगा हुआ है जो परदेसियों के लिए शोपीस बनकर रह चुका है, जिसको लेकर परदेसियों ने रैन बसेरे के सामने खड़े होकर विरोध जताया है, अब्दुल कलाम ,सरदारनगर जिला मुरादाबाद, अकील अहमद जिला रामपुर,अमीर अहमद मुरादाबाद, मंजर अली, आदि लोगो ने पयागपुर रैन बसेरे के सामने खड़े होकर विरोध जताते हुए बताया कि रैन बसेरा में ताला लटक रहा है, नगर पंचायत पयागपुर की तरफ से अलाव की भी कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे रात्रि में निवास करने वाले परदेसियों को इस भीषण पूस की ठंडक में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इस संदर्भ में जब उप जिला अधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रैन बसेरा का शीघ्र ताला खुलवाकर अलाव की व्यवस्था कराई जाएगी,
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know