जौनपुर। ट्रेन की चपेट में आने से भेड़ पालक समेत दो दर्जन भेड़ की हुई मौत, दर्जनों भेडें घायल
जौनपुर। सोमवार की दोपहर गाजीपुर से होकर ब्रांद्रा टर्मिनल की तरफ जाने वाली ट्रेन की चपेट में एक पशुपालन समेत लगभग दो दर्जन भेड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा समेत चंदवक थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गए।
केराकत तहसील देवलासपुर निवासी शिवपूजन पाल पुत्र बरसाती पाल 60 वर्ष रोज भांति देवलासपुर रेल लाइन के समीप भेड़ों को चरा रहे थे, इसी बीच कुछ भेड़ रेल की पटरी से होकर रेल पटरी के उस पार जा रही थी कि तभी गाजीपुर से होकर बांद्रा टर्मिनस जाने वाली ट्रेन आ गई। ट्रेन को आता देख शिवपूजन पाल भेड़ों को रेल की पटरी से हटाने में लग गए, हालंकि भेड़ों के काफी संख्या में होने के वजह से शिवपूजन अपना आपा खो बैठे और भेड़ों को हटाने के चक्कर में लगभग दो दर्जन भेड़ समेत खुद ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई और लगभग तीन दर्जन भेड़ घायल हो गई। घटना की सूचना होते ही आस पास के लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। मीडिया द्वारा क्षेत्राधिकारी व चंदवक थानाध्यक्ष को सूचित किया गया। सूचना होते ही क्षेत्राधिकारी समेत पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज जांच पड़ताल में जुटी, वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पशु चिकित्सा अधिकारियों ने घायल भेड़ों का किया उपचार।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know