जौनपुर। पूर्ति निरीक्षक की मौजूदगी में किया गया निशुल्क राशन वितरण
जौनपुर। शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण प्रारंभ हो गया है। इसी क्रम में आज शनिवार 7 जनवरी को पूर्ति निरीक्षक मड़ियाहूं द्वारा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत महमूदपुर , परसथ में पहुंचकर स्वयं अपनी उपस्थिति में खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण कराया। जिसमें अंत्योदय कार्ड धारकों को 14 किलो ग्राम गेहूं 21 किलो ग्राम चावल और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 2 किलोग्राम गेहूं और 3 किलोग्राम चावल प्रति यूनिट के हिसाब से वितरित कराया। सभी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान संचालकों को नियमानुसार निशुल्क खाद्यान्न का वितरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know