उतरौला(बलरामपुर) ग्राम पंचायत खरदौरी,मजरा गुलवरिया माफी में उप जिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी ।
ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी व योजनाओ के लाभार्थियों की मौके पर सत्यापन भी किया गया।
वृहस्पति वार को विकास खण्ड श्रीदत्तगंज के ग्राम पंचायत खरदौरी, ग्राम गुलवरिया माफी में चौपाल उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया।चौपाल में एस डी एम ने शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं ,किसान दुर्घटना,वरासत,कन्या सुमंगला योजना, पारिवारिक लाभ,किसान सम्मान निधि व राष्ट्रीय पारवारिक लाभ, विधवा खेतौनी आदि के बारे में मौजूद लोगों को जानकारी दी।एस डी एम ने चौपाल में ग्रामीणों को विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन,विकलांग पेशन योजनाओं की जानकारी के साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन के स्थिति के बारे मे ग्रामीणों से जानकारी ली। परिषदीय विद्यालयों में मिड डे मील जानकारी ली।उपजिलाधिकारी ने चौपाल में सीमा विवाद,नकल खतौनी की दुरुस्ती,सहित ग्राम समाज की भूमि व चकमार्ग पर अवैध कब्जे की जानकारी हासिल की गयी। ग्रामीणों ने एस डी एम से पानी की निकास न होने की शिकायत की तथा रास्ते मे जलभराव होने के कारण आने जाने में समस्या होती है ।इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनधि मोहम्मद आशिक, लेखपाल सुशील कुमार, ,कोटेदार अब्दुल हक, व आशुलिपिक रुप नरायन मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know