बहराइच:- दो जिलों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग आखिर कब होगा गड्ढा मुक्त

राम कुमार यादव



 बहराइच (ब्यूरो) जनपद के नानपारा  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर की सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने का आदेश दिया था। विभिन्न जिलों  में जहां कई सड़कें गड्ढा मुक्त की गई वहीं बहराइच का लोक निर्माण विभाग मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के आदेश पर ध्यान नहीं देता। नानपारा-लखीमपुर मार्ग बीते 3 वर्षों से खराब है इस पर किसी अधिकारी की नजर नहीं पड़ती है। वर्षा होते ही काफी पानी भर जाता है। विभाग के लोग बार-बार रोड़ा डालकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेते हैं। यही नहीं यहां पर स्थानीय विधायक ने अपने चुनाव में कार्यालय भी खोला था और चुनाव लड़ा और जीतने के बाद बनवाने का भी वादा किया था। परंतु यह मार्ग अभी तक जर्जर अवस्था में हैं। जिसके कारण आवागमन करने में लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें कि बीते 2 माह पूर्व जिले में लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद बहराइच पहुंचे थे और यहां पर अधिकारियों की बैठक लेने के बाद कहा था कि सड़कों को 15 नवंबर 2022 तक गट्ठा मुक्त करें इसके बावजूद 11 जनवरी 2023 तक यह सड़क गड्ढा मुक्त नहीं हो पाया है। क्षेत्रीय नागरिकों ने उपरोक्त सड़क को गड्ढा मुक्त किए जाने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री से की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने