शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के प्राथमिक विद्यालय देवरिया इनायत की चहारदीवारी के निर्माण में अनियमितता का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है।
मोरंग की जगह सफेद बालू एवं मानक के विपरीत अन्य सामग्री का प्रयोग कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसका संज्ञान लेते हुए बीडीओ ने जांच का आदेश दिया है। शासन द्वारा सभी परिषदीय विद्यालयों में चहारदीवारी एवं शौचालय का निर्माण कराए जाने का निर्देश हुआ है। इसके लिए ग्राम सभाओं को सीधे धन अवमुक्त किया गया है। गाइड लाइन के अनुसार बाउंड्रीवाल निर्माण में अच्छी ईंट, मोरंग और उच्च क्वालिटी के सीमेंट का प्रयोग होना चाहिए, लेकिन यहां ठीक इसके विपरीत कार्य होता मिला। विद्यालय परिसर में सीमेंट में मिलाने के लिए रखा गया सफेद बालू का ढेर व पीले ईंट अनियमितता की पोल खोल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ईंट भी घटिया लगाई जा रही है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बीडीओ संजय कुमार श्रीवास्तव को दी तो उन्होंने जांच का आदेश दिया। बीडीओ संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जांच में जो भी दोषी मिलेगा, कार्रवाई करते हुए धन की रिकवरी भी कराई जाएगी।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know