मथुरा।।
वृन्दावन।ब्रज साहित्य सेवा मंडल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बंगाल के पूर्व राज्यपाल, उत्तर प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, प्रख्यात भाजपा नेता व प्रयागराज हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि स्व. केशरी नाथ त्रिपाठी से हमारे अत्यंत घनिष्ठ व पारिवारिक सम्बन्ध थे। प्रयागराज हाईकोर्ट में वकालत करने के दौरान वे शिक्षकों के मुकदमों की पैरवी अत्यंत रियायत के साथ करने के लिए प्रसिद्ध थे।क्योंकि उन्हें शिक्षकों से अत्यधिक लगाव था। वे कहा करते थे कि शिक्षक समाज के गुरु व देश के निर्माता होते हैं। मेरी सिफारिश पर उन्होंने कई निर्धन व्यक्तियों के मुकदमों की निःशुल्क पैरवी भी की थी।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा है कि उन्हें श्रीधाम वृन्दावन से अत्यंत प्रेम था।इसी के चलते वे प्राय: वृन्दावन आते रहते थे।प्रख्यात रासाचार्य व पूर्व विधायक पद्मश्री स्व. रामस्वरूप शर्मा से उनकी अत्यंत घनिष्ठता थी।वे स्वामीजी के द्वारा वृन्दावन में किए जाने वाले रासलीला के कार्यक्रमों में प्राय: भाग लेते थे।वे कहा करते थे कि स्वामीजी का घर हमारा दूसरा घर है।उन्होंने मुझे स्वामीजी के द्वारा श्रावण में आयोजित किए जाने वाले "स्वामी मेघश्याम स्मृति महोत्सव" में "स्वामी मेघश्याम स्मृति सम्मान" देकर सम्मानित भी किया था।बाद को उन्होंने मुझे उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के कार्यक्रमों में भी भाग लेने का अवसर प्रदान किया।उनका इस संसार से चला जाना न केवल भाजपा अपितु समूचे देश के लिए बहुत बड़ी हानि है।

राजकुमार गुप्ता

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने