जंगल में वन रक्षा के लिए गश्त के दौरान वाचर की अचानक मौत हो गई
वन रेंज रेहरा बाजार के पिपरा जंगल बीट में थाना सादुल्लाह नगर के पिपरा ग्रिंट निवासी संगम चौहान 45 वर्ष पुत्र रामफेर 20 वर्षों से वाचर के रूप जंगल की रखवाली करते थे
शुक्रवार को पिपरा बीट जंगल में गश्त के दौरान सांय लगभग 4 बजे अचानक गिरकर संगम चौहान की मौत गई
घटना की सूचना जंगल की पत्ती व लकड़ी बीनने वाली महिलाओं ने वाचर संगम के जंगल में अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना पिपरा वन चौकी व घर वालों को दी
मौके पर पहुंचकर वन कर्मीयों व ग्रामीण संगम को निजी चिकित्सक के पास ले गए चिकित्सकों ने संगम को मृत घोषित कर दिया
मृतक परिजनों में कोहराम मच गया मृतक की पत्नी मेनका व बच्चों का रोकर बुरा हाल है संगम अकेला ही परिवार का भरण पोषण करता था मृतक के परिवार में चार पुत्र व एक पुत्री है सबसे बड़ा वाला लड़का 19 वर्ष का है शेष सभी बच्चे नाबालिग हैं
वाचर की मौत पर वन कर्मीयों ने शोक व्यक्त किया है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know