बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी पुण्यतिथि पर जनपदभर में याद किया गया और उनको श्रद्धॉंजलि अर्पित की गयी। बागपत के प्रसिद्ध समाजसेवी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय चौहान ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री जी एक सादगी पसंद व्यक्ति थे। उन्होने अपने जीवन में अनेकों चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया और अपनी मजबूत इच्छाशक्ति और दृढ़संकल्प से हर बार सफलता हासिल की। अजय चौहान ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री जी का पूरा जीवन ही शिक्षा की अनुपम पाठशाला है। शास्त्री जी ने देश में क्रांति और देशभक्ति की अनोखी अलख जगाई और विश्वभर को भारत की ताकत से अवगत कराया। शास्त्री जी ने अपने अदम्य साहस, दृढ़ता ओर कुशल नेतृत्व से वर्ष 1965 के युद्ध में पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जैसी शख्सियत सदियों में कभी-कभार ही जन्म लेती है। अजय चौहान ने देश के हर विद्यार्थी और देशवासियों से आहवान किया कि सभी लाल बहादुर शास्त्री जी के महान जीवन से प्रेरणा ले और देश की समृद्धि व उन्नति की दिशा में कार्य करें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know