मुख्यमंत्री ने जनपद वाराणसी में संत रविदास पार्क में
संत रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया
मुख्यमंत्री ने गंगा उस पार रेती में
बनायी जा रही टेण्ट सिटी का निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने नगर निगम द्वारा स्थापित रैन बसेरे का निरीक्षण किया,
वहां रह रहे लोगों से उनका कुशलक्षेम पूछा और उन्हें कम्बल वितरित किये
रैन बसेरों में बिस्तर एवं कम्बल आदि के साथ शौचालय
एवं साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए: मुख्यमंत्री
लखनऊ: 08 जनवरी, 2023
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद वाराणसी भ्रमण के दौरान संत रविदास पार्क में संत रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वे यहीं से क्रूज़ द्वारा गंगा उस पार रेती में बनायी जा रही टेण्ट सिटी का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसके पश्चात उन्होंने नगर निगम द्वारा स्थापित रैन बसेरे का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां रह रहे लोगों से उनका कुशलक्षेम पूछा और उन्हें कम्बल वितरित किये। रैन बसेरे में रह रहे लोगों ने रैन बसेरे की व्यवस्था पर संतोष जताया।
मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ठण्ड के मौसम में कोई भी व्यक्ति खुले में न सोने पाए। रैन बसेरों में बिस्तर एवं कम्बल आदि की समुचित व्यवस्था होने के साथ ही शौचालय एवं साफ सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। रैन बसेरों में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
इस दौरान कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
---------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know