उतरौला(बलरामपुर) शासन के मंशा के अनुरूप गांवों में कार्यरत समूह को एक स्थान पर कार्य करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में लगभग तीन लाख रुपए की लागत से वर्क शेड का निर्माण कराया जाएगा। इस वर्क शेड के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए एसडीएम उतरौला को पत्र लिखा गया है।
 इसकी जानकारी खण्ड विकास अधिकारी उतरौला सुमित सिह ने देते हुए बताया कि गांव में कार्यरत समूह काफी प्रगति से कार्य कर धनोपार्जन कर रहे हैं लेकिन समूह के पास भवन न होने से मजबूरन उन्हें आस पास जगहों पर जाकर कार्य करना पड़ता है। इससे उन्हें काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। शासन ने समूह की कठिनाइयां को देखते हुए उनको एक शेड के नीचे अपने उत्पादन व अन्य सभी कार्य को करने के लिए वर्क शेड का निर्माण मनरेगा योजना में करने का निर्णय लिया है। शासन के इस मंशा के अनुरूप सभी ग्राम पंचायतों में लगभग पांच सौ वर्ग फुट अथवा इससे अधिक की ग्राम पंचायत की जमीन पर वर्क शेड का निर्माण किया जाना है। इसके निर्माण होने से एक तरफ समूह के लोगों को एक ही छत के नीचे समूह का कार्य करने की सुविधा मिलेगी वहीं दूसरी तरफ मनरेगा मजदूरों को रोजगार मिल सकेगा। अतिरिक्त परियोजना अधिकारी मनरेगा गुलाम रसूल ने बताया कि समूह के लोगों की सुविधा के लिए वर्क शेड के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए एसडीएम उतरौला को पत्र लिखा गया है। प्रथम चरण में ग्राम पंचायत सकरा इट ई आदम, सिकरामाफी व मानापार बहेरिया में वर्क शेड का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए विभागीय तैयारियां तेज कर दी गई है।
असगर अली
 उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने