जौनपुर। मोटर साइकिल चोरी के अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
जिनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल व एक मो0सा0 का इंजन बरामद हुआ
जौनपुर। अजय साहनी पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी थाना लाइनबाजार मय हमराह निरीक्षक जयप्रकाश यादव, उ0नि0 गिरीश मिश्रा, हे0का0 भाईलाल हे0का0 अनुप कुमार राय, हे0का0 अजीत कुमार दुबे के द्वारा सीटी स्टेशन के पास मङियाहूँ रोड पर पारिवारिक ढ़ाबा के सामने संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रहे थे।कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आए। जिन्हे रूकने का इशारा किया गया तो वापस मुड़कर भागना चाहे कि पुलिस टीम द्वारा एक बारगी घेरकर पकङ लिया गया। पकड़े गए व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम बारी-बारी से वैदुल्ला उर्फ राजू पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी सबानो रोड कस्बा फुलपुर थाना फुलपुर जनपद आजमगढ़ व संदीप कुमार पुत्र भारत राम नि0 जेउपुरा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर बताया। इन व्यक्तियों से वाहन का प्रपत्र मांगा गया तो नही दिखा सके तथा एक प्लास्टिक के बोरे में मो0सा0 का एक इंजन बरामद हुआ। कडा़ई से पूछताछ करने पर बताए कि हम लोग यह गाड़ी चोरी किये हैं तथा बेचने जा रहे थे। गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना लाइनबाजार पर मु0अ0सं0 37/23 धारा 411/413 आईपीसी पंजीकृत कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तारी टीम --
प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी थाना लाइनबाजार जौनपुर, निरीक्षक जयप्रकाश यादव थाना लाइनबाजार जौनपुर, उ0नि0 गिरीश मिश्रा, थाना लाइनबाजार जौनपुर, हे0का0 भाईलाल थाना लाइनबाजार जौनपुर, हे0का0 अनुप कुमार राय थाना लाइनबाजार जौनपुर, हे0का0 अजीत कुमार दुबे थाना लाइनबाजार जौनपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know