जौनपुर। कटाया गया सूखा पेड़ धौंस जमाकर उठा ले गए वनकर्मी

खुटहन,जौनपुर। मलूकपुर गांव में कैंसर पीड़ित पिता के इलाज के लिए ठेकेदार को बेचा गया सूखा पेड़ वन‌ विभाग के कर्मचारी धौंस जमाकर उठा ले गए। पीड़ित का आरोप है कि तय पैसा मांगने पर वन‌ विभाग कर्मी के द्वारा मुकदमा में फंसाने की धमकी दी जा रही है। उसने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

गांव निवासी गुड्डू पासवान के पिता दुर्गेश पासवान कैंसर रोग से पीड़ित चल रहे हैं। उनके उपचार में घर की माली हालत खराब हो गई। उपचार के लिए पैसे न होने पर गुड्डू ने सूखा नीम का पेड़ एक ठेकेदार को बेच दिया। आरोप है कि पखवाड़ा पूर्व वह लकड़ियां काट कर ट्रैक्टर ट्राली में रखवा रहा था कि वहां पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी लकड़ी उठवा ले गए। गुड्डू ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसने ठेकेदार को सात हजार रूपये में सूखा पेड़ बेंंचा था। जिसे वन विभाग वाले गड़प कर गए। प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर किशोर कुमार चौबे ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। सही में पेड़ सूखा पाया गया तो ऐसा कारनामा करने वाले वन‌ विभाग के कर्मचारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने