जौनपुर। हाईकोर्ट के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने खाली कराया तालाब खाते की जमीन
बरसठी,जौनपुर। सहरमा गांव में हाई कोर्ट के आदेश पर तहसील प्रशासन ने पहुँच कर तालाब भीटे की जमीन पर किये गए कब्जा को जेसीबी लगाकर गिरवा दिया।
गांव के तालुकदार ने हाई कोर्ट में पीआईएल दाखिल किया कि आराजी संख्या 157, 158 सहित 24 आराजी में तालाब व भीटा खाते की जमीन है। उस जमीन पर गांव के करीब दो दर्जन से अधिक लोग तालुकदार, निखिद्दी, दलसिंगार, बाबूलाल, सुरेंद्र, अनिल,रामदीन, सुरेंद्र, लालता, कैलाश, लालमणि, मनीराम ,रामजस,पक्का मकान, कच्चा मकान, छप्पर, टीनशेड आदि रखकर उसमे निवास कर रहे थे,उसके अलावा पशु भी बांध रहे थे। हाईकोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी कब्जा धारियों को खाली करने का निर्देश दिया। हाई कोर्ट का आदेश मिलते ही तहसीलदार रामसुधार, नायब तहसीलदार संतोष सिंह,संदीप सिंह, प्रमोद यादव, सहित दर्जनों राजस्व निरीक्षक व पुलिस फोर्स के साथ पहुँच कर जेसीबी मशीन से गिरवा कर खाली करा दिया। मौके पर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know