बहराइच:-  पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने अर्दली रूम का किया उद्घाटन


राम कुमार यादव




  पयागपुर/ बहराइच  बरसों पुरानी सुनवाई कक्ष जो झोपड़ पट्टी में चल रहा था और काफी जर्जर हो गया था जिसका थानाध्यक्ष पयागपुर राजकुमार पांडेय के अथक प्रयास से इसका जीर्णोद्धार कराया गया |  इस सुनवाई कक्ष का जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने जे डी पाण्डे के वैदिक मंत्रों के साथ शिलापट का अनावरण करते हुए फीता काटकर उद्घाटन किया | इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कहा कि व्यक्ति का महत्व नहीं बल्कि उसके द्वारा किये गये अच्छे कार्यों की प्रशंसा होती है, साथ ही समाज में उसकी अलग पहचान बन जाती है,तत्पश्चात सभी पत्रकार भाइयों से मुलाक़ात करते हुये साइबर क्राइम के बारे में बात किया और  बताया कि कैसे साइबर क्राइम को कंट्रोल किया जाय, सर्किल से सम्बंधित लंबित विवेचना को लेकर सभी विवेचकों के साथ में बैठक किया | पयागपुर बस अड्डा पर सभी लोगों के साथ पैदल मार्च करके जनता को सुरक्षा का अहसास दिलाया | इस दौरान  उपनिरीक्षक बीरबल, काशीनाथ सिंह, रियाज खान, दिनकर शुक्ला, महंथ शर्मा सहित थाने के समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने