उतरौला( बलरामपुर) लेखपाल व अधिवक्ताओ के बीच चल रहे विवाद का तूल बढ़ता जा रहा है। वकीलो ने बुधवार को भी तहसील गेट के सामने सड़क पर चक्का जाम कर विरोध जताया।वकीलों के न्यायालय कार्य का बहिष्कार के चलते फरियादियों को वापस लौटना पड़ रहा है।
अधिवक्ता संघ अध्यक्ष वीरेन्द्र सिन्हा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में नारेबाजी कर चक्का जाम कर विरोध जताया और भ्रष्ट प्रशासन के विरुद्ध आर पार की लड़ाई का ऐलान किया।पूर्व अध्यक्ष मारकंडे मिश्र ने कहाकि अधिकारियों की हठ धर्मिता के चलते गरीबों को न्याय नही मिल पा रहा है तहसील लूट का अड्डा बन चुका है।महेंद्र पांडेय ने कहाकि भ्रष्ट अधिकारियों के कारण विवाद की स्थिति बनी हुई है दर्ज फर्जी मुकदमे को समाप्त किया जाय। अधिवक्ताओं का तहसील परिसर में मागों को लेकर बुधवार दसवें दिन भी क्रमिक अनशन जारी है। क्रमिक अनशन के दिन चन्द्र देव, ओम प्रकाश सिंह,विजय प्रकाश श्रीवास्तव,मिस्दाहुल हसन,अर्जुन,विनीश कुमार गुप्ता,चन्द्र शेखर यादव,मारूति नंदन गुप्ता,नीतू शर्मा,अफगान खां अधिवक्ता क्रमिक अनशन पर बैठे।वकीलों के आंदोलन के चलते 23 दिसम्बर से न्यायिक कार्य प्रभावित है ।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know