देवेन्द्रनगर में सूर्य नमस्कार के साथ युवा दिवस पर याद किये गए स्वामी विवेकानंद
शैक्षणिक संस्थानों में एक साथ एक समय पर किया गया सूर्य नमस्कार
देवेन्द्रनगर:- युवा दिवस 12 जनवरी को युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर प्रदेश सरकार की मंशानुरूप आयुक्त लोक शिक्षण संचानालय भोपाल द्वारा जारी निर्देश के तहत स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस युवा दिवस पर तहसील देवेन्द्रनगर की समस्त शासकीय एवं अशासकीय शैक्षणिक संस्थानों में प्रातः 9 बजे से छात्र छात्राओं को सूर्य नमस्कार व योग कराया गया। नगर की प्रतिष्टित शैक्षणिक संस्था जीरो मॉडल हाईस्कूल में कक्षा 6 से लेकर 10 वीं तक के सैंकड़ों छात्र छात्राओं ने सम्मलित होकर सूर्य नमस्कार किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ जीरो सेवा समिति सचिव सुधीर जैन व वरिष्ठ शिक्षक रामनिवास गर्ग द्वारा माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात प्राचार्य रमेश अग्रवाल, प्रेमलता मिश्रा,प्रगिता जैन व समिति सचिव सुधीर जैन द्वारा स्वामी विवेकानन्द के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।वहीं छात्रा अलकमा नाज द्वारा कविता प्रस्तुत की गई।कार्यक्रम का संचालन मुकेश पटेल व आभार प्राचार्य रमेश अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर निशांत जैन,शुभम जैन,रामनिवास गर्ग,नरेंद्र शर्मा,प्रेमलता मिश्रा, प्रगिता जैन,अंजली जैन,अंचल जैन,संयोगिता शर्मा, रश्मि शुक्ला,निशि द्विवेदी,खुशबू तोमर सहित समस्त छात्र छात्राएं व विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।व शासकीय गर्ल्स हायर सेकेंडरी, बालक हायर सेकेंडरी, शासकीय हाईस्कूल बड़ागांव,सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेन्द्रनगर,स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल,ज्ञान मन्दिर देवेन्द्रनगर व नव जाग्रति स्कूल में सूर्य नमस्कार किया गया।
स्टेट हेड मध्य प्रदेश
कैलाश कुमार पांडेय
हिंदी संवाद
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know