औरैया // जिले के किसान पाले से अपनी फसलों को बचाने के लिए तरह तरह के उपाय कर रहे हैं कई किसान धुआं व सिंचाई कर अपनी फसलों को बचा रहे हैं ठंड का असर खेत में तैयार हो रही आलू, सरसों, दलहनी आदि फसलों पर भी पड़ रहा है पाले से फसलों को बचाने के लिए जिले के किसान कृषि विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर पानी लगाने के साथ साथ आस पास के कई किसान धुआं भी कर रहे हैं वहीं जैविक खेती कर रहे सहार ब्लॉक की ग्राम पंचायत पिपरौली शिव के ग्राम पुर्वा हृदय के किसान शाहरुख नें बताया कि उनके खेतों में पर्याप्त नमी बरकरार है पाले से बचाने के लिए सरसों में ताजे बने वेस्ट डीकम्पोजर के घोल के साथ तरल NPK को मिक्स करके छिड़काव किया है इससे पाले की समस्या का सामना जल्द नहीं करना पड़ेगा बचाव करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी वहीं कृषि विशेषज्ञ डॉ. अनंत कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है किसान आलू व सरसों की फसल बचाने के लिए खेत में नमी के लिए पानी दें और हो सके तो धुआं करें सब्जियों की नर्सरी को हल्की पन्नी से ढंक कर भी पाले से बचाया जा सकता है पत्तियाँ पीली पड़ने व किसी भी तरह के रोग के लक्षण दिखाई देने पर विशेषज्ञों की सलाह लेकर ही कीटनाशकों का इस्तेमाल करें बिना सलाह कोई भी दवाई या कीट नाशक डालने से किसान भाई बचे।
औरैया :- आलू, सरसों एवं सब्जियों की फसलों को पाले से बचाव के लिए किसान भाई जमीन में नमी बनाए रखें - कृषि विशेषज्ञ
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know