अयोध्या 07/01/2023
*बॉर्डर पर रहकर देश की सेवा करने वाले एक फौजी जवान को भी अपनी पैतृक जमीन को बचाना हुआ मुश्किल*
*तहसील प्रशासन से लेकर के पुलिस विभाग की परिक्रमा करने के लिए मजबूर फौजी परिवार*
*ब्रेकिंग न्यूज़*
*बीकापुर अयोध्या*
अयोध्या जनपद अंतर्गत तहसील बीकापुर के ग्राम सभा असकरनपुर निवासी सूर्य नाथ मिश्र पुत्र स्वर्गीय हौसला प्रसाद मिश्र आर्मी में रहकर देश की सेवा करते चले आ रहे हैं जिनके परिवार से 3 फौजी देश की सेवा के लिए समर्पित हैं जिन फौजियों की वजह से सभी देशवासी चैन की नींद सो रहे हैं। आज उसी फौजी को गांव के ही कुछ दबंगों से अपनी जमीन को बचाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाना पड रहा है बताते चलें जिस जमीन को लेकर विवाद हो रहा है विपक्षीगढ़ परशुराम यादव, रमेश यादव, महेश यादव, सुरेश यादव आदि तहसील प्रशासन के लेखपाल उमेश कुमार यादव हल्का सिपाही भी यादव अपनी बिरादरी को बता कर के प्रार्थी की जमीन को हड़पना चाह रही है। एसडीएम के स्पष्ट आदेश ना होने के कारण पुलिस भी मौन व्रत धारण किए हुए हैं। जिसका लाभ विपक्षी लेखपाल हल्का सिपाही बिरादरी होने के नाते उठा रहे है। जहां पर स्थानीय अधिकारी बिरादरी बाद में फंसे हों और बिना भेदभाव के देश की सेना में जवान सभी वर्गों के कुशल क्षेम की लड़ाई लड़ने के लिए तैनात हो ऐसे में न्याय पाना दांतो तले उंगली दबाना साबित हो रहा है। बाहरी दुश्मनों से तो देश के जवान लड़ सकते हैं लेकिन अंदर बैठे भीतर घातियों से कैसा निपटा जाए यह देखने का विषय होगा उसी जमीन पर प्रार्थी की 10 साल पुरानी दीवाल एवं नीव आज भी मौजूद है इसके बाद भी दबंगों की तानाशाही के चलते आए दिन अमादा फौजदारी एवं कभी भी किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से नकारा नहीं जा सकता। अब देखना यह है आज संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित होकर फौजी ने दोबारा अपनी अर्जी लगाई है जिस का अवलोकन करने के लिए पुनः हल्का नेकपाल को कहा गया है इस देश के सेवक के प्रति अधिकारी कितने उदासीन हैं यह देखने का विषय है अगर न्याय नहीं होता है तो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण होगा। जो जवान ठंड, गर्मी, बरसात 42 डिग्री तापमान हो या माइनस 3 डिग्री सेल्सियस तापमान हो जो है देश के बॉर्डर पर खड़ा हो उसे भी अगर इस तरीके न्याय के लिए चक्कर लगाना पड़े इससे बड़ा दुर्भाग्य हमारे देश का और कुछ नहीं होगा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know