अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अम्बेडकरनगर द्वारा प्रतिभा संगम कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिवर्ष हाई स्कूल,इंटर मीडिएट कक्षाओं में अच्छे अंक से उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम करती है। इसी क्रम में जिले के आलापुर तहसील के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिभा संगम कार्यक्रम जय बजरंग इंटर कालेज रामनगर के सभागार में आयोजित किया।जिसमें आलापुर तहसील के यूपी बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड के हाई स्कूल व इंटर मिडियेट के विभिन्न विद्यालय फतेह मोहम्मद मेमोरियल इंटर कॉलेज , जय बजरंग इंटर कॉलेज , पंडित राम अवध स्मारक इंटर कॉलेज , कलावती इंटर कॉलेज , इंद्रजीत वर्मा कन्या इंटर कॉलेज , त्रिलोकी नाथ इंटर कॉलेज , जय बजरंग पब्लिक इंटर कॉलेज एवं अन्य कॉलेज समलित हुए 346 छात्र छात्राओं सम्मानित किया। मुख्य रुप से विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष सिंह, एसआरएस के आदित्य नारायण सिंह, अयोध्या विभाग संगठन मंत्री अमन मिश्रा, जिला संयोजक आकाश पाण्डेय, तहसील संयोजक अभिषेक दूबे, कार्यक्रम संयोजक उत्कर्ष श्रीवास्तव, नगर मंत्री रितेश ने शुभारंभ किया।
संतोष सिंह ने कहा कि ज्ञान शील एकता परिषद की विशेषता है ऐसा भाव रखने वाला एक मात्र छात्र संगठन हैं। जो राष्ट्रहित व छात्रहित में कार्य करता है। प्रतिभा संगम कार्यक्रम इसका जीता जागता उदाहरण है।
विभाग संगठन मंत्री अमन मिश्रा ने कहा विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही विद्यार्थियों के बीच में अपने विभिन्न आयामों के के माध्यम से कार्यक्रम करती रहती है विद्यार्थी परिषद के 75वे वर्ष में ऐसे में छात्रों की भूमिका राष्ट्रहित में बढ़ गई और वर्तमान समय में छात्र समस्याओं का समाधान बनने की ओर अग्रसर हो रहा है।
ज़िला संयोजक आकाश पाण्डेय ने कहा कि परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है क्योंकि परिषद केवल आंदोलन करने वाला छात्र संगठन नही अपितु राष्ट्रहित में विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से कार्य करने वाला सबसे महत्वपूर्ण संगठन है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज़िला सह संयोजक अमन श्रीवास्तव, पुनीत दूबे, शिवम् राना, अभिषेक यादव, समर यादव, विकास कुमार, गुलशन राय, आदि सैकड़ों छात्र छात्रा एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know