बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में एमएससी की छात्रा से छेड़खानी, मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। छात्रा की तहरीर पर शनिवार की देर रात लंका थाने में चार अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।छात्रा की तहरीर पर दर्ज केस के मुताबिक, वह चार जनवरी की देर शाम लाइब्रेरी में थी। पढ़ाई के बाद रात साढे़ आठ बजे अपने सहपाठी के साथ साइकिल से छात्रावास जा रही थी। इसी बीच एलडी गेस्ट हाउस चौराहे के पास बाइक सवार तीन युवकों ने साइकिल में टक्कर मार दी। इसके बाद छेड़खानी करने लगे। युवक नशे में धुत थे। लिहाजा, इसे नजरअंदाज करके हम आगे बढ़ गए, लेकिन युवक नहीं माने।
एनसीसी कार्यालय के सामने जबरन रोका
एक और युवक को बुलाकर पीछा किया और एनसीसी कार्यालय के सामने हमें जबरन रोक लिया। इसका विरोध करने पर सहपाठी व कन्नौज निवासी युवक को पीटा गया। गालीगलौज भी की गई। साथ ही सहपाठी का फोन और पर्स लूट लिया गया। पर्स में आठ हजार रुपये रखे थे। खोजबीन के बाद फेंका गया मोबाइल तो मिला, लेकिन पर्स व उसमेें रखे रुपये नहीं मिल सके।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know