पत्र सूचना शाखा 
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश 

ग्राम चौपालों में 9102 संदर्भों का किया गया निस्तारण और 5055 परियोजनाओं का किया गया निरीक्षण ।

लखनऊ :8 जनवरी 2023 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व और निर्देशन तथा उनकी पहल पर प्रदेश में प्रत्येक शुक्रवार को ग्रामों में आयोजित किए जा रहे ग्राम चौपालों के सुखद, सार्थक व सकारात्मक परिणाम निखर कर सामने आ रहे  हैं।उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य  ने शुक्रवार को जहां रायबरेली और बाराबंकी के एक- एक ग्रामपंचायत में ग्राम चौपाल का आयोजन कर लोगों की समस्याओं को समझा ,सुलझाया और लाभार्थीपरक योजनाओं सहित विकास  व निर्माण कार्यों की जमीनी हकीकत को समझा, वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों /कर्मचारियों तथा ग्राम स्तरीय  कर्मचारियों की उपस्थिति में ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया ।

प्राप्त सूचना के अनुसार प्रदेश की ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया, जिसमें 7109ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने तथा 10243 ग्राम स्तरीय कर्मचारियों ने ग्राम चौपालों में प्रतिभाग किया। ग्राम चौपालों में 157735ग्रामीणों ने सहभागिता की और 12261सन्दर्भ/ शिकायत / प्रकरण आए ,जिसमें से 9102 संदर्भों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष संदर्भों के निस्तारण हेतु उच्च स्तर के अधिकारियों कर्मचारियों को संदर्भित करते हुए उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम चौपालों से पूर्व सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों ने ग्राम में चल रही परियोजनाओं का निरीक्षण किया, जिसमें से 5055 परियोजनाओं का मौके पर निरीक्षण किया गया। उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ग्राम चौपालों से वापस आने के बाद फीड बैक भी लिया जा रहा है।
 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ग्राम पंचायतों की बहुत के प्रति लोगों का बहुत ही उत्साह है और उनके उत्साहजनक परिणाम सामने आ रहे हैं ।उन्होंने कहा इसी तरह से प्रत्येक शुक्रवार को निर्धारित रोस्टर के अनुसार ग्राम चौपालों का आयोजन किया जाता रहेगा और ग्राम चौपालों में शासन स्तर पर भी विभागीय अधिकारी प्रतिभाग करेंगे तथा जनप्रतिनिधियों को भी चौपालों में भाग लेने की अपील की गई है।
बी एल यादव
सूचना अधिकारी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने