लगभगअस्सी बीघा जमीन अवैध कब्जे से मुक्त, एनडीयूनिवर्सिटी की50 बीघा जमीन का होगा अवैध कब्जा खाली
चकबंदी अधिकारी मिल्कीपुर की अदालत में हुआ फैंसला
मिल्कीपुर अयोध्या
फैजाबाद से रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिठला गांव के पास स्थित 80 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमाए लोगों से सरकारी जमीन को मुक्त कराकर बंजर खाते में दर्ज करने तथा नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की जमीन को उसके खाते में पुनः दर्ज किए जाने का आदेश चकबंदी अधिकारी मिल्कीपुर की अदालत से पास किया गया है 7 पेज के विस्तृत आदेश में चकबंदी अधिकारी मिल्कीपुर राकेश कुमार खन्ना ने सभी पक्षों को सुनने के बाद यह आदेश पारित किया
चंद्र प्रताप सिंह बनाम मिर्जा देवी की मूल पत्रावली के साथ अन्य तमाम आपत्तियों का निस्तारण करते हुए ,र्तकों को सुनने के बाद दिए गए आदेश में कहा गया है कि पुरानी चकबंदी के फर्जी आदेश दिनांक 17 /10/ 1967 को निरस्त किया जाता है
ग्राम पिठला की प्रथम चक्र की चकबंदी के आकार पत्र 45 के खाता संख्या 479 पर अंकित चकबंदी अधिकारी वाद संख्या 7560 शिव सेवक सिंह आदि बनाम ग्राम समाज धारा 9क जोत चकबंदी अधिनियम में पारित आदेश दिनांक 17 /10 /1967 त्रुटिपूर्ण एवं कूट रचित होने के कारण निरस्त किया जाता है गाटा संख्या6 के संबंध में खाता संख्या 149 राम प्रकाश सिंह के खाते में गाटा संख्या 65 मिल जुमला 0.18 हेक्टर यथावत खाता संख्या 320 जूनियर हाई स्कूल पिठला के खाते में गाटा संख्या 65 मिल जुमला 4.4 हेक्टेयर यथावत तथा खाता संख्या 328 आबादी के खाते में गाटा संख्या 65 मिलजुला की 1.4 हेक्टेयर यथावत गाटा संख्या 334 बंजर खाते में गाटा संख्या 65 से 0- 75 खाता संख्या 2 आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के खाते में गाटा संख्या 8106 से 1 .8 हेक्टेयर 2 . 5 हेक्टेयर तथा गाटा संख्या 6 से 3. 52 हेक्टेयर गाटा संख्या 65 से 3.5 हेक्टेयर व गाटा संख्या 64 से 5.11 हेक्टर खाता संख्या 324 बंजर के खाते में गाटा संख्या का बंदोबस्त दर्ज किया जाए
गाटा संख्या 6और 574मे दर्ज सभी फर्जी इंद्राज को निरस्त करने का आदेश दिया जाता है
जिसके कारण निर्मला सिंह अन्नपूर्णा सिंह शैलेश सिंह राम कृपाल सिंह ग्राम ऋषि सिंह के खाते में दर्ज लगभग 30 बीघा जमीन बंजर खाते में दर्ज होने का आदेश दिया गया इसी तरह पिठला गांव के बगल में स्थित नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के खाते की जमीनों को राजस्व कर्मियों एवं पिछली चकबंदी के अधिकारियों से मिलीभगत करके इन लोगों ने अपने नाम इंद्राज करा लिया था अभिलेखों में इंद्राज कराए जाने के बाद से ही उपरोक्त बाद विभिन्न अदालतों में चलता चलाआ रहा है बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी की अदालत से होते हुए यह मुकदमा पुनः चकबंदी अधिकारी मिल्कीपुर की अदालत में भेज दिया गया जहां
20 जनवरी को उपरोक्त मामले में चकबंदी अधिकारी मिल्कीपुर की अदालत से इसका फैसला सुनाया आया
जिसके अनुसार फैजाबाद से रायबरेली राजमार्ग पर पिठला गांव के पास सड़क के किनारे स्थित करोड़ों रुपए की इस बेशकीमती जमीन को कब्जाने में करीब आधा दर्जन लोग और तहसील के राजस्व कर्मियों की मिलीभगत भी बहस के दौरान उजागर हुई देखना होगा कि अब इस मामले में निस्तारण के बाद क्या नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तथा ग्राम पंचायत पिठला उपरोक्त जमीन पर कब्जा कर पाते हैं या पुनः दबंग और जालसाज उस जमीन को कब्जा करने के लिए कोई दूसरा हथकंडा अपनाते हैं
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know