*दबंग ठेकेदार के आगे अधिकारी हुए अपंग*
*काम के पहले 80 परसेंट हो चुका है भुगतान*
उनवल।नगर पंचायत उनवल में आमी पुल के बगल के बाईपास पर लगभग 83 लाख की लागत का चार मद का टेंडर हुआ था जिसमें पोल,लाइट,तार और पोल की फिक्सिंग का कार्य सामिल है,विगत कुछ दिनों पूर्व जब उक्त कार्य को ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था उस वक्त स्थानीय लोगो ने ठेकेदार पर आरोप लगाया कि पिच के सटे बे तरतीब तरीके से मानक के विपरीत पोलो की फिक्सिंग(जाम)की जा रही है लोगो के विरोध पर ईओ,जेई व नगअध्यक्ष उमाशंकर निषाद द्वारा कार्य का भौतिक सत्यापन कर ठेकेदार द्वारा किये गए कार्य को रोकने को कह पोल को पिच से कम से कम एक से डेढ़ मीटर की दूरी पर पोल को लगाने और जो भी मानक है उसका उचित ढंग से प्रयोग करके ही कार्य करने के लिए आदेशित किया पर कुछ दिनों कार्य रोकने के बाद जिम्मेदार ठेकेदार ने अधिकारियों और कुछ सम्भ्रान्त लोगो को मैनेज कर बिना पोल हटाए उन सभी पोलो को जाम करवा दिया।
बतादे बिना काम हुए ठेकेदार को 80 प्रतिशत पेमेंट पहले ही निकासित हो चुकी हैं अभी काम के नाम पर 20 से 25 प्रतिशत काम किया गया है,बिना काम पैसे का पेमेंट कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है और यहाँ ठेकेदार खुलेआम मानक की धज्जियां उङा रहा है।
*जे.ई. इलेक्ट्रिकल नगर पंचायत शशिकांत गुप्ता* का कहना है ठेकेदार के खिलाफ अनुशासशमक कारवाही किया जायेगा।
उक्त के सम्बंध में *ईओ उनवल संजय कुमार सरोज* ने बताया कि हमने ठेकेदार के विरुद्ध दुबारा नोटिस जारी किया है वह जो भी कार्य किया है अपनी मर्जी से किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know