दिव्यांग पेंशन एवं वृद्धा पेंशन का ब्लॉक जहांगीरगंज परिसर में कैंप का आयोजन पात्र लोग हो शामिल उठाये लाभ।
संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जनपद के विकासखंड जहांगीरगंज सरकार के निर्देशानुसार समस्त सचिव व ग्राम पंचायत
कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकरनगर के पत्रांक C-542/जि०दि०स०वि०/बहु०शिविर / 2022-23 दिनाँक 09/01/2023 द्वारा दिव्यांगजनों हेतु कैम्प आयोजन का निर्देश दिया गया है। आपको बता दें कि विकासखंड जहांगीरगंज समाज कल्याण अधिकारी विशाल यादव ने बताया कि पात्र दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण योजनांतर्गत (ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, कृत्रिम हाथ/पैर, वैशाखी, कान की मशीन, स्मार्टकैन इत्यादि) उपलब्ध कराये जाने हेतु आवेदन करवाया जाना है। साथ ही वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन एवम् निराश्रित महिला पेंशन आदि के पात्र छूटे हुए लोगों का फॉर्म भरवाया जाना है।
आप अपने कार्यक्षेत्र से सम्बंधित ग्राम पंचायत के इच्छुक एवम पात्र लोगों को विकासखंड जहांगीरगंज परिसर में दिनाँक 27/01/2023 को (प्रातः11 से दोपहर 2.30 बजे तक) ब्लॉक परिसर में होने वाले कैम्प हेतु समय सूचित करें। वही विशाल यादव ने कहा कि इच्छुक आवेदक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि एवम समय पर ब्लॉक परिसर में पहुँचे। कोई भी व्यक्ति पात्र आवेदक किसी भी दशा में छूटने न पाए। क्योकि उक्त विषय शासन की शीर्ष प्राथिमकता में है। आवश्यक दस्तावेज
आय प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र बैंक पास बुक दो पासपोर्ट साइज फोटो आधार कार्ड मोबाइल नंबर
दिव्यांग प्रमाण पत्र सभी कागज की फोटो कॉपी लगेगी। विकासखंड जहांगीरगंज परिसर में पात्र लोग कैंप में हो शामिल और इसका लाभ उठाये
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know