जौनपुर। केराकत में होगा 268 जोड़ों का सामूहिक विवाह

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि वर्तमान में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद निराश्रित निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्याध्विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिलाओं के विवाह हेतु शादी अनुदान योजना है।
       
उक्त योजना के तहत से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से सामूहिक विवाह संपन्न कराकर, कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लोगों को उनकी सामाजिक धार्मिक मान्यता एवं परंपरा रीति-रिवाज के अनुसार विवाह कराने की व्यवस्था करा कर समाज में सर्वधर्म समभाव एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराए जाने हेतु सभी वर्ग के पुत्रियों की शादी हेतु समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत दिशा निर्देशों नीति के अनुसार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में संचालित किया जा रहा है। उक्त योजनान्तर्गत 24 जनवरी को राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मटियारी केराकत के प्रांगण में 268 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न होगा। जिस के क्रम में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने