संवाददाता रणजीत जीनगर
जालोर, -18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी रोहट पाली में 4 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। जिसमे रविवार को जालोर जिला कलेक्टर निशांत जैन ने जालोर जिले से 38 विद्यालयों के टेंट, गजट्स, ले आउट अवलोकन किया।
जिले से 380 स्काउट्स गाइडस् एवं स्काउटर गाइडर्स सम्मिलित हुए हैं।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर राउमावि पावटा के स्काउट्स द्वारा तैयार किये गए टेंट पर सी ओ स्काउट जालोर एम आर वर्मा ने स्काउट गाइड संगठन का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। मदनसिंह स्काउटर पावटा ने साफा पहनाकर कर अभिनंदन किया।
सभी टेंट, गजट्स, ले आउट देखकर जिला कलेक्टर निशांत जैन अभिभूत हुए और बताया कि मैं भी बाल्यकाल में स्काउट रहा हूँ।इस जंबूरी में जालोर जिले से जो स्काउट्स गाइडस् एवं स्काउटर्स गाइडर्स सम्मिलित हुए हैं ।सभी का कार्य सराहनीय है
जिला कलेक्टर ने स्काउट्स गाइडस् एवं स्काउटर्स गाइडर्स से व्यक्तिगत संपर्क कर परिचय किया ।
सीओ स्काउट जालोर एम आर वर्मा ने जिला कलेक्टर को 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जंबूरी का अवलोकन कराया और उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर निशांत जैन ने जंबूरी में भाग लेने वाले जिले के 38 विद्यालयों को डीएमएफटी फंड से 13 लाख 68 हजार रुपये स्वीकृत किये हैं। जिसमें भोजन, यात्रा व्यय,टेंट ले आउट, गजट्स आदि में व्यय करेंगे।
स्काउट गाइड ने जिला कलेक्टर का आभार व्यक्त किया।
जिला कलेक्टर निशांत जैन ने जंबूरी अवलोकन के दौरान स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य से संपर्क कर जालोर जिले से जंबूरी में सम्मिलित हुए स्काउट गाइडस् के टेंट ले आउट ,गजट्स आदि से अवगत कराया।
इस अवसर पर जिला दल नेत्री गाइड अंशुबाला , सहायक जिला दल नेत्री गाइड लीला चौहान , स्थानीय संघ सांचोर सचिव लादूराम भादू जंबूरी जिला दल क्वार्टर मास्टर, हंजारीमल माली सचिव मालवाड़ा, उदाराम खिलेरी सचिव चितलवाना, घनश्याम व्यास सचिव भीनमाल, जुहारलाल डांगी सचिव चांदराई , स्काउटर्स दलपतसिंह जोधा, बखेड़ूराम, गजाराम, चेलाराम, कृष्ण कुमार, प्रकाश चंद्र, प्रताप दास, देराम राम, रुड़ाराम , राजसिंह, लालाराम, हमीरसिंह ,मुकेश कुमार, चेनाराम, छोटूसिंह, भजनलाल, रतनाराम, छोगाराम, राजेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, जामताराम,वीराराम माली,मुकेश कुमार,गाइडर्स बल्केश, आरती,पूनम, नीतूसिंह, मधु,देविका रानी परमार,रेणु चौधरी, मोहिनी विश्नोई,मंजू,कानाराम चौहान आदि स्काउट गाइड प्रभारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know