जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय स्वम सेवक संघ के प्रचारक ओम पाल जी रहे। ओम पाल संघ के कुटुंब प्रबोधन आयाम के सयोजक के रूप मे कार्य कर रहे है।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन कामन वेलफेर सोसाइटी करती है। जिसके अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप और प्रबंधक धीरेंद्र पांडे है। जो लगभग इस कार्यक्रम को 2005 से स्वामी जी के जीवन को आदर्श मान कर कर रहे है।
ओम पाल ने अपने संबोधन मे कहा कि हमको पुनः विश्व गुरु और सोने की चिड़िया बनना है तो हमको अपने भारतीय सभ्यता, और संस्कार की तरफ लौटना होगा। उन्होंने परिवार को आदर्श बनने पर अधिक बल दिया कहा कि हम जब अपने को आदर्श बनायर्गे तभी या विशाल देश पुनः विश्व गुरु हो पायेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट गोंडा_ प्रशांत मिश्रा
9451037631
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know