रूद्रसेन चौ0 किसान इंटर कॉलेज रामपुर धोबिया में हर्षोल्लास से मनाया गया जयंती समारोह


राम कुमार यादव




बहराइच के विकासखंड शिवपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर धोबिया हार के श्री रूद्रसेन चौधरी किसान इंटर कॉलेज मे स्व0 रूद्रसेन चौधरी के 93वी जयंती समारोह का आयोजन विद्यालय परिवार की ओर से किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि पू0सह0मंत्री उ0प्र0 मुकुट बिहारी वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा रहे। कार्यक्रम में कृपाराम वर्मा व सौरभ वर्मा ब्लाकप्रमुख बलहा/ मिहींपुरवा ने भी शिरकत किया। कार्यक्रम मे पहुंचे सभी अतिथियों द्वारा स्वर्गीय श्री चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर जयंती समारोह मे श्रद्धा सुमन समर्पित किए गए,, तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा माता सरस्वती का वंदन गीत गाया गया। इसी क्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति व ग्राम क्षेत्र के संभ्रांत गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। वर्षों पूर्व स्व0रूद्रसेन चौधरी जी का नाम इस इंटर कॉलेज के नाम से पहले जोड़ा गया था,,चूँकि यह क्षेत्र किसान बाहुल्य क्षेत्र है इसलिए किसान इंटर कॉलेज के नाम से मशहूर इस विद्यालय से कई शिक्षार्थी बड़े पदों पर पोस्ट हुए हैं। कार्यक्रम में जन आवाम को संबोधित करते हुए पूर्व सहकारिता मंत्री ने क्षेत्र के पिछड़ेपन के विकास व खुशहाली हेतु हमेशा प्रयासरत रहने की बात कही है। विधायक रामनिवास वर्मा ने दशकों से संचालित इस विद्यालय की शिक्षण पद्धति को काफी अधिक सराहते हुए जल्द ही इसका सौंदर्यीकरण कराने के साथ विद्यालय तक रोड निर्माण कराने के वादे के साथ बताया कि यह किसान बाहुल्य क्षेत्र है अतः किसानों का भी इसमें भरपूर सहयोग होना चाहिए। इसके साथ ही आए हुए सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार प्रकट करते हुए क्षेत्र के जन आवाम में खुशहाली लाने हेतु हमेशा प्रयासरत रहने का वादा किया है।कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ अजयसेन चौधरी, डॉ के एम सिंह (कृषि निदेशक), विद्यालय प्रबंधक सुरेश कुमार वर्मा प्रधानाचार्य शशिकांत चौधरी, श्री आत्माराम वर्मा, संदीप कुमार वर्मा, कुलदीप कुमार वर्मा, शत्रुघनलाल वर्मा, माधवराम वर्मा, बलराम वर्मा, रामनरेश नेता, क्षेत्र के समस्त प्रधान तथा प्रधान प्रतिनिधि व काफी संख्या में जन आवाम उपस्थित रहा।



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने