मछलीशहर। पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन, शोक में डूबा मछलीशहर

मछलीशहर, जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन की खबर आते ही पूरा देश शोक में डूब गया। मछलीशहर नगर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर फैल गई और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर मछलीशहर नगर के रामलीला मैदान में सभा का आयोजन किया। उक्त सभा में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया।

बताते चलें कि प्रधानमंत्री की माताजी वह 100 साल की थीं। उन्होंने शुक्रवार सुबह अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस लीं। इसी क्रम में मछली शहर नगर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दुख जाहिर करते हुए सभा का आयोजन था। इस मौके पर राकेश जायसवाल ,मनोज जायसवाल, संतोष जायसवाल ,कृपा शंकर श्रीवास्तव, ज्यानंद चौबे ,राम कुमार डब्लू ,जीवन लाल अग्रहरी, संतोष जायसवाल, फहमी रिज़वी ,दशरथ विश्वकर्मा, हिमांशु अग्रहरी ,आत्मा राम साहू , रविंद्र जयसवाल, प्रिंस गुप्ता लालू, आदि लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट हाफ़िज़ नियामत

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने