मुंगराबादशाहपुर। तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

विजेता टीम को शील्ड व मेडल देकर किया गया सम्मानित

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। गुरुकुल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस दौरान कक्षा पीजी से लेकर आठ तक के बच्चों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। 

खेलकूद प्रतियोगिता के आखिरी दिन बच्चों ने रनिंग रेस, फाग जम्प डिस्क, बैलून रेस, सेक रेस, स्पून रेस, बैडमिंटन व खो खो खेलों में बच्चों हिस्सा लिया।
कबड्डी प्रतियोगिता में रमन व रस्साकशी में टैगोर टीम प्रथम रहा। बैडमिंटन प्रतियोगिता लड़कों में आदित्य यादव लड़कियों में वैष्णवी प्रथम रही। स्पून रेस में यूकेजी के आदित्य व कक्षा दो की आराध्या प्रथम रही। सैक  रेस में यूकेजी के श्रेयांश व कक्षा एक के यश गुप्ता प्रथम रहे। बैलून रेस में यूकेजी के अब्दुल व कक्षा एक के आदित्य यादव प्रथम रहे। मेंढक कूद में पीजी के केशव व एलकेजी के विश्वास प्रथम रहा। तथा रनिंग रेस में पी जी के उल्फत व एलकेजी के आयुष प्रथम रहे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में मानस, शिवांशी, वैष्णवी, श्रेया, स्वधी केसरी, साक्षी, महिमा, नव्या, रिया, प्रियल, समीक्षा, अंश, शुभम, अंशिका, अनस, प्रियांशी, परी, रिया,आस्था ,अरुण ,सिद्धार्थ व साहिल आदि को मुख्य अतिथि चेयरमैन शिव गोविंद साहू , विशिष्ट अतिथ सीनियर बेसिक विद्यालय के प्रबंधक डॉ सौरभ पांडेय , व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, विहिप नगर अध्यक्ष जगदंबा जायसवाल, समाजसेवी राजकुमार केसरी  डायरेक्टर विशंभर दुबे  ने संयुक्त रूप से बच्चों को शिल्ड व मेडल देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को आपसी भाईचारा रखकर प्रतियोगिता खेलने का आवाहन किया। मुख्य अतिथि चेयरमैन शिव गोविंद साहू व प्रबंधक डॉ सौरभ पांडेय  ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जो हमारे शरीर के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं।  डायरेक्टर विशंभर दुबे ने आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन शिवम दुबे व शुभम दुबे ने किया। इस अवसर पर  सभासद व डिप्टी डायरेक्टर रंजना दुबे ,गुरु प्रसाद जायसवाल, आचार्य रमेश  एम यादव, जयंत मिश्रा, आराधना अर्चना , पूजा, लक्ष्मी गुप्ता, उषा, शिखा केसरी, पूर्णिमा पटेल, सोनी, प्रिया जायसवाल, आरती तिवारी ,अरबिया, सिद्धार्थ, आशीष यादव, आकांक्षा सोनी व रेनू तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने