करंजकला। विभिन्न मांगो को लेकर शिक्षक संघ ब्लाक इकाई ने खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

करंजाकला,जौनपुर। करंजाकला विकास क्षेत्र के डालहनपुर स्थित बीआरसी करंजाकला पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई करंजाकला द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी करंजाकला को शिक्षकों को वेतन में एनपीएस कटौती ज्ञापन सौंपा और मांगे ना पूरी होने पर आंदोलन करने की बात कही।

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई करंजाकला जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने बताया कि वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के उस आदेश को निरस्त किया जाए,जो 22 दिसंबर सन 2022 को जारी किया गया है।जिसके द्वारा यह दबाव बनाया जा रहा है यदि कोई एनपीएस कटौती नहीं करवाएगा तो उसका वेतन नहीं दिया जाएगा। 22 दिसंबर को जारी वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के आदेश को वापस नही लिया गया, तो आने वाले समय में जिला मुख्यालय पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई करंजाकला ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए आदेश वापस लेने तथा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर खंड विकास अधिकारी करंजाकला श्रवण कुमार को ज्ञापन दिया है। इस अवसर पर महिला शिक्षक संघ अध्यक्ष विजयलक्ष्मी यादव,डॉ शैलेंद्र यादव, जय सिंह यादव, सुरेश चंद पाठक, संजय सिंह, प्रकाश पाल,नीतीश कुमार सिंह, अखिलेश चंद्र यादव, हरीश चंद्र यादव, रजनीश कुमार यादव,अहसन खान, संजीव कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने