करंजकला। खो खो में वाराणसी तो वॉलीबाल में लखनऊ ने खिताब पर जमाया कब्जा

वॉलीबाल में लखनऊ,खो खो में वाराणसी,हैंडबॉल में अयोध्या की टीम का दिखा दबदबा

करंजाकला जौनपुर। सिद्धिकपुर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में चल रहे महिला वर्षीय प्रतियोगिता के वॉलीबाल प्रतियोगिता में लखनऊ व खो-खो प्रतियोगता में वाराणसी ने खिताब पर कब्जा जमाया,तो वही हैंडबॉल के खिताबी मुकाबले में अयोध्या की टीम ने कब्जा जमाया लिया है। 

उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित महिला वर्षीय प्रतियोगिता के वॉलीबाल प्रतियोगिता में लखनऊ व खो खो प्रतियोगता में वाराणसी ने खिताब पर कब्जा जमाया। वॉलीबाल के फाइनल मुकाबले में लखनऊ मंडल ने गोरखपुर को 25-12, 25-18, 25-15 से एवं खो खो के फाइनल में वाराणसी ने आजमगढ़ को पाली व 8 अंक से पराजित किया। इसके पूर्व वॉलीबाल का पहला सेमीफाइनल मुकाबला अत्यंत संघर्षपूर्ण रहा, जहां गोरखपुर ने वाराणसी को 25-23, 25-23, 23-25, 22-25, 15-11 से एवं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में लखनऊ ने बस्ती को 25-19, 25-12, 25-09 से पराजित कर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। निर्णायक की भूमिका नीलिमा मिश्र, राकेश त्रिपाठी, संतोष पटेल, देवेंद्र यादव, रामजीत एवं रफीक अहमद ने निभाई। वहीं खो खो के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आजमगढ़ ने मेरठ को 03 अंक एवं दूसरे सेमीफाइनल में वाराणसी ने बस्ती को पाली और चार अंक से पराजित किया।निर्णायक की भूमिका कनक चक्रधर, अमरजीत यादव, विनोद कुमार पटेल, अजय कुमार, पंकज कुमार द्वेवेदी एवं अनिल कुमार कनौजिया ने निभाई। प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अयोध्या ने प्रयागराज को 17-15 से पराजित कर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया,
क्रीड़ा अधिकारी अतुल कुमार सिन्हा ने समस्त आगंतुकों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। निर्णायक की भूमिका मोहम्मद तौहीद, पंकज यादव, मनीष सिंह, संजय सिंह, नेहा पांडे, विवेक सिंह, ज्ञान गौरव प्रकाश, जय सिंह एवं सूर्यभान ने निभाई। इस दौरान उप क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह, विनोद कुमार सिंह, साधना सिंह, नीरज राय, महावीर सिंह, निखिल सिंह, परमेंद्र सिंह, अरुण शर्मा, पूजा यादव, एसएल यादव, राजकुमार, पुलक देव, शुभम, शैलेंद्र समेत लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने