डिस्टिक्ट बार एसोसिएसन भदोही के वार्षिक चुनाव २०२३ का महा संग्राम
आज डिस्ट्रिकट बार एसोसिएसन के वार्षिक चुनाव वर्ष २०२३ के लिए एल्डर्स कमेटी द्वारा आयोजित प्रत्यासी परिचय समारोह का आयोजन अधिवक्ता कैम्पस हुआ एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष सदानन्द यादव, सदस्य मोहन लाल मिश्र, स्वामीनाथ मिश्र, विनीत भैया जी, प्रभुनाथ पाठक वर्त्तमान बार अध्यक्ष सूर्यदत्त पांडेय, महामंत्री आनन्द पूर्व अध्यक्ष धीरज शुक्ल कृष्ण कुमार मालवीय समेत बहुत से अधिवक्तायो ने धैर्य पूर्वक अपने प्रत्यासियो का सुना सबसे ज्यादा काटे की लड़ाई महासचिव पद के लिए समझा जा रहा है महासचिव पद के लिए संतोष कुमार दुबे, सुरजीत सिंह, रामशंकर यादव ( ज्ञात हो की रामशंकर यादव महासचिव पद पर नौवी बार अपना किस्मत आजमा रहे है ) सभी ने अपने अपने पक्ष वोटिंग के लिए अपनी प्राथमिकताये बताई वही अध्यक्ष पद के उमीदवार रविंद्र नाथ मिश्र, रामचंद्र पांडेय (पूर्व अध्यक्ष) ,कृष्ण कुमार श्रीवास्तव (के के श्रीवास्तव), मूलचंद यादव ने अपने अपने विचार रखकर अपने पक्ष में वोटिंग करने के लिए अधिवक्ताओ से आग्रह किया ! कुछ राजनितिक दिग्गज अधिवक्ताओं व् जानकारों का कहना है की अध्यक्ष पद पर सीधी टक्कर रविंद्र नाथ मिश्र से सभी प्रत्यासियो की है जीत का अंतर रिकार्ड मतों से होना निश्चित है यह तो आने वाला २१ तारीख तय करेगी की कौन डिस्ट्रिक्ट बार ज्ञानपुर भदोही का अध्यक्ष होगा क्योकि यह विद्वानों का चुनाव है यहाँ की राजनीति को कोल्ड राजनीति कहा जाता है हर प्रत्यासी किसी से काम नहीं है वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर भी भीषण संग्राम दिखा रहा है यहाँ पूर्व में उपविजेता रहे प्रकाश कुमार तिवारी (मुन्ना) दुबारा अपनी किस्मत आजमा रहे वही फायर ब्रांड प्रत्यासी आलोक जी भी तीसरी बार चुनाव में किस्मत आजमा रहे इसके पहले आप दो बार महासचिव पद पर चुनाव लड़ चुके है इस बार उपाध्यक्ष पद पर है साथ में बृजेन्द्र सिन्हा, श्याम नारायण प्रजापति व् शर्मा जी ने अपना पक्ष अधिवक्ताओं के बीच रखकर बार और अधिवक्ता के सतत विकाश के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताई कोषाध्यक्ष पद पर हरिओम विंद व् महेश मिश्र ने भी अपना पक्ष रखा ! अधिवक्ता कैम्पस बैनर से ऐसे सज रहा जैसे कोई उत्त्सव हो रहा हो !
मंच का संचालन एल्डर्स कमेटी के सदस्य व् पूर्व डिस्ट्रिक्ट बार एवं सेन्ट्रल बार के अध्यक्ष श्री स्वामी नाथ मिश्र मिश्र जी ने किया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know