मथुरा।।
वृंदावन.।यह कैसी भाव भक्ति है आजकल भक्तों की कि हमारे गोपाल जी का दिन रात अपमान कर रहे हैं सिर्फ दिखावे की भक्ति के लिए भक्ति तो केवल भाव से होती है नगर आजकल के भक्तों को यह बात कौन समझाए कितनी ही हमारे महान संत संतों ने कई बार पुरजोर मंच से गोपाल जी को लेकर घूमने वालों को खरी खरी सुनाई है लेकिन भक्त हैं कि मानते नहीं । भक्त और हमारी माता बहन इस बात समझे।आज ही नजारा आज वृंदावन हुआ । कुछ ऐसे ही दिखा आज गोपाल जी की भक्ति करने वाले भक्तों ने गोपाल जी को जूता घर में रख छोड़ा और निकल गए ।मंदिर दर्शन के लिए जूता घर में गोपाल जी को देखकर दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था भी तार-तार हो गई क्या ऐसी भक्ति जरूरी है ।आजकल जिसको देखो वह गोपाल जी को डलिया में लेकर सड़कों पर चलते हुए अनगिनत भक्तों की संख्या में मिल जाएंगे । जिनमे में ना गोपाल जी की पूजा का भाव है ना ही आस्था सिर्फ दिखावा ही करना है ऐसे सभी भक्तों से अनुरोध है इससे श्रद्धालु ही नहीं हम ब्रज वासियों के दिल में बहुत चोट पहुंचती है कृपया करके ठाकुर जी को बख्श दो श्रद्धा से भक्तिभाव करो संत सभी संतो और ब्रजवासियों की मार्मिक अपील।?? एक बार आवश्यक सूचना इस बात को हम ठाकुर जी की पूजा के के चक्कर में कहीं ठाकुर जी का ही अपमान तो नहीं कर रहे।।
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know