उतरौला (बलरामपुर)
पुरानी पेंशन बहाली व नई पेंशन के विरोध में शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई उतरौला द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र पर प्रदर्शन किया गया।  जिला महामंत्री/ ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजेश चौधरी के नेतृत्व में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा। ब्रजेश चौधरी ने कहा कि 1 अप्रैल 2005 के बाद लागू की गई नई पेंशन योजना शिक्षकों कर्मचारियों के विपरीत है। पुरानी पेंशन लागू किए जाने की मांग को लेकर शिक्षक लगातार आंदोलनरत हैं। वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा द्वारा लगातार पत्र जारी कर जबरदस्ती नई पेंशन योजना को स्वीकार करने का दबाव बनाया जा रहा है। 22 दिसंबर को जारी पत्र में नवीन पेंशन स्वीकार ना करने पर शिक्षकों का वेतन रोकने की धमकी दी गई है। इस आदेश के कारण प्रदेश के लाखों बेसिक शिक्षक आंदोलित हैं। इससे पूर्व 22 नवंबर वर्ष 2018 में तत्कालीन मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट रूप से सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया था की नई पेंशन योजना के नाम पर किसी भी कर्मचारी का वेतन अवरुद्ध नहीं किया जाएगा। वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा अपने अधिकार क्षेत्र से हटकर मुख्य सचिव के पत्र को नजर अंदाज करते हुए बेसिक शिक्षकों को प्रताड़ित करने पर आमादा हैं। शिक्षकों पर अन्याय किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।  अगर इस तानाशाही आदेश पर तत्काल रोक नहीं लगाई जाती है तो प्रदेश के सभी जिलों में वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा कार्यालय पर उपस्थित होकर सभी शिक्षक आगामी 18 जनवरी को धरना देंगे। तजम्मूल हसन, दिनेश कुमार गुप्ता, श्रद्धा सिंह, आदेश कुमार, जियाउलहक, ममता वर्मा, श्याम लाल यादव, गौरव तिवारी, अवनीश सिंह, उमेश यादव, अतुल कुमार, अमरनाथ गुप्ता, फराज अब्बास रिजवी, सौरभ गुप्ता समेत अनेक शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मी मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने