जौनपुर। कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भूमि क्रय,विक्रय के मामले में मुकदमा दर्ज
न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज,हल्का लेखपाल सहित 13 लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
मछलीशहर,जौनपुर। कूटरचित दस्तावेज तैयार कर कस्बे की बेसकीमती जमीन का क्रय,विक्रय करने के आरोप में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में हल्का लेखपाल ,प्लाटर सहित 13 लोंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस मामला दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल कर रही है।
कजियाना मोहल्ला निवासी महमूद अहमद ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि प्रार्थी के कब्जा शुदा मकान व जमीन की छद्म व फर्जी प्रलेख तैयार कराके मुआहिदा नामा कर बेशकीमती जमीन साजिशन हड़पने की कोशिश की गई है। न्यायालय ने 156(3)दं.प्र.संहिता में पारित आदेश में कस्बे के कजियाना मोहल्ला निवासी गुफरान,सलमान,शशि कुमार भारती,पुराफगुई मोहल्ला निवासी अमित कुमार सिंह,जय प्रकाश यादव,बरबसपुर मोहल्ला निवासी नीरज कुमार मौर्य,रामपुर आदलगंज निवासी ज्ञानचंद्र मौर्य,सतीश मौर्य,प्रयागराज करेली निवासी इरफान,रहमान,मोहिसिन,मीना व कस्बा लेखपाल दीपक सिंह के विरुद्ध धारा 419/420/467/468/471व120बी दं.प्र.सं.के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। कजियाना मोहल्ला निवासी महमूद अहमद की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले में प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक का कहना है कि उक्त की तहरीर पर न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know