मछलीशहर। ग्राम सभा गौहानी के प्राथमिक विद्यालय प्रबंध समिति का हुआ पुनर्गठन
मछलीशहर,जौनपुर। तहसील मछलीशहर के ब्लाक सुजानगंज अंतर्गत ग्राम सभा गौहानी के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में प्रबंध समिति का पुनर्गठन ग्राम प्रधान शिव सागर पाल एडवोकेट की अध्यक्षता मेंअभिभावकों की बैठक आहूत की गई।
जिस बैठक में विद्यालय के एकल संचालन हेतु शासनादेश के तहत विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया गया। जिसमें असर्फी लाल गौतम को अध्यक्ष व मधु गौतम को उपाध्यक्ष व नन्दलाल गौतम,सुरेन्द्र कुमार पाल, सुशीला देवी, छेदीलाल, राजेश कुमार, शमला देवी, प्रर्मिला,किरन देवी,अखिलेश पाल, शिव प्रसाद, सुषमा, मो0 हसनैन और अमृतला को सदस्य बनाया गया। बैठक में आए हुए सभी अभिभावकों ने अपनी सहमति जताई। बताते चलें कि प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमृत लाल कनौजिया ने बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति में एक अध्यक्ष एक उपाध्यक्ष और नौ सदस्य व चार पदेन सदस्य होते हैं। बता दें कि जिसमें ए0एन0 एम, लेखपाल व स्थानीय ग्राम पंचायत सदस्य व प्रधानाध्यापक होता है अध्यक्ष की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण होती है। सरकार द्वारा उनके कुछ अधिकार और कर्तब्य निर्धारित किए जाते हैं। जिससे विद्यालय का एकल संचालन हो सके। बता दें कि सदस्यों में 50 प्रतिशत महिला व 50 प्रतिशत पुरुष होते हैं। प्रधानाचार्य अमृत लाल कनौजिया ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों व बच्चियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए तरह- तरह की योजना चला रही है ताकि सभी बच्चें सुचारु ढंग से अपनी शिक्षा ग्रहण कर सके। ग्राम प्रधान शिव सागर पाल एडवोकेट ने बताया कि सरकार द्वारा जो यह तरह -तरह की महत्वाकांक्षी योजना चलाई जा रही है जिससे बच्चें अपनी पढ़ाई सुचारु रूप से कर सकते हैं। इस मौके पर उपस्थित स.अ.राधा कुमारी, स.अ.मो0 हारुन, स.अ.रमेश कुमार, अध्यापक वीरेंद्र कुमार पाल, अध्यापक आनन्द कुमार,स.अ.सन्तोष कुमार,पुष्पा सिंह, रिना कुमारी व पत्रकार बृजनाथ दूबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know