जौनपुर। तानाशाही पूर्ण रवैये के विरोध में विद्युतकर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी
चौथे दिन भी आयोजित सभा में सभी ने एक स्वर में भरी हूंकार
जौनपुर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त सघर्ष समिति के केन्द्रीय आह्वान पर पूरे प्रदेश के साथ जौनपुर मुख्यालय पर स्थित 132 के0वी0 अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय परिसर में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले असगर मेंहदी की अध्यक्षता में कार्य बहिष्कार शुक्रवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। सभा में मुख्य रूप से शीर्ष ऊर्जा निगम प्रबन्धन के स्चेच्छाचारी, तानाशाहीपूर्ण रवैये का जमकर विरोध करते हुए आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।
साथ ही संघर्ष समिति के जनपद संयोजक निखिलेश सिंह ने कहा कि जब तक प्रबन्धन हमारी जायज मागों को मान नहीं लेती तब तक हम झुकने को तैयार नहीं हैं तथा कार्य बहिष्कार अवधि में जनता से अपेक्षित सहयोग करने हेतु अनुरोध किया गया है, क्योंकि यह लड़ाई कर्मचारी के साथ जनता की भी है। सभा में इं. जितेन्द्र कुमार, इं. विरेन्द्र पाल, इं. अनीश यादव, संजय यादव, अरविन्द मिश्रा, प्रमोद कुमार, इं. अभिषेक केसरवानी सहित अन्य वक्ताओं अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऊर्जा निगमों में कार्य का स्वस्थ वातावरण समाप्त हो गया है और बिजलीकर्मियों का मनोबल बिलकुल टूट चुका है। इससे जहां ऊर्जा निगमों की परफॉर्मेंस गिरती जा रही है, वहीं प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की सेवा पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है एवं ऊर्जा विभाग को भारी आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ रही है। शीर्ष प्रबन्धन पर बैठे उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज द्वारा मनमानी ढंग से कार्य किया जा रहा है एवं बिना उचित कारण के कर्मचारियों पर के कार्यवाही की जा रही है जो पूर्णतः गलत है। जब तक इन्हें हटाया नहीं जाता तब तक अधिकारी/कर्मचारी भयमुक्त होकर निगमीय कार्य नहीं कर सकते। इं. ए0के0 सिंह, इं. आनन्द गौतम, इं. आलोक उपाध्याय, इं. विपिन गुप्ता, इं. आतिश यादव, इं. अशोक सिंह, इं. तारा सिंह, इं. धर्मेन्द्र मौर्या, इं. पंकज जायसवाल, इं. निर्भिक भारती, अश्वनी श्रीवास्तव, सत्य नारायन उपाध्याय, अरविन्द मिश्रा, विश्राम मौर्या, संतोष श्रीवास्तव, विवेक कुमार, अखिलेश तिवारी, मुकुन्द यादव, चन्द्रशेखर उपाध्याय, मोहन पाण्डेय, अमित खरे, पवन कुमार, प्रणव सिंह, रंजन यादव, ऋषि श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव, कुलदीप यादव, हरेन्द्र कुमार, राहुल, चन्द्रशेखर मण्डल, अशोक पटेल, जितेन्द्र यादव, विजय यादव, रविन्दर सिंह, सन्तराम, प्रीतम श्रीवास्तव सहित तमाम कर्मचारी एवं संविदा कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बिजली कर्मचारी संयुक्त सघर्ष समिति के संयोजक निखिलेश सिंह ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know