जौनपुर। बिजली कर्मियों हड़ताल को देख, वितरण व्यवस्था संचालन हेतु नोडल और सेक्टर अधिकारी नियुक्त

जौनपुर। बिजली विभाग के निजीकरण के मुद्दे के खिलाफ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आन्दोलन की राह पर चल रहे बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा विद्युत सप्लाई प्रभावित करने की धमकी के बाद जिला प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्णय लिया और अपर जिला मजिस्ट्रेट (सीआरओ) रजनीश राय ने एक आदेश जारी करते हुए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दिया है। ताकि विद्युत वितरण का कार्य प्रभावित न हो सके।
           
एडीएम के अनुसार अधीक्षण अभियन्ता (नोडल), विद्युत वितरण मण्डल प्रथम, पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लि0 जौनपुर विवेक खन्ना के पत्र द्वारा विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 के द्वारा बिजली कर्मचारियों एवं अभियन्ताओं की मांगों हेतु 29 नवंबर 2022 के प्रातः 08.00 बजे से अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार के सम्बन्ध में समस्त 220/132/33 के०वी० विद्युत उपकेन्द्रो एवं विद्युत कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु अनुरोध किया गया है। उपरोक्त कार्य बहिष्कार एवं प्रदर्शन आदि के दृष्टिगत अधीक्षण अभियन्ता (नोडल) विद्युत, जौनपुर के अनुरोधानुसार कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने पाये, जिसके दृष्टिगत 29 नवंबर 2022 से लेकर अग्रिम आदेश तक कानून/शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु, जनपद के विद्युत कार्यालयों एंव विद्युत उपकेन्द्रों की सुरक्षा हेतु जोनल / सेक्टर अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाती है। जोनल अधिकारी उप जिला मजिस्ट्रेट सदर जौनपुर सुनील कुमार भारती मोबाइल नंबर 9454417110, पर्यवेक्षण हेतु तैनात सेक्टर अधिकारी नायब तहसीलदार सदर अजीत कुमार मोबाइल नंबर 8375980880, अवर अभियंता (सिविल) निर्माण खंड, लोक निर्माण विभाग जौनपुर श्याम नारायण यादव मोबाइल नंबर 9415444753, अवर अभियंता (सिविल) निर्माण खंड, लोक निर्माण विभाग जौनपुर कौलेश कुमार मोबाइल नंबर 9721498099, अवर अभियंता रा0मा0 खंड लोनिवि पन्ना लाल यादव मोबाइल नंबर 8840981448, चकबंदी अधिकारी सदर अजय कुमार मोबाइल नंबर 8445448000 को तहसील सदर के लिए, तहसील मड़ियाहूं के लिए जोनल अधिकारी उप जिला मजिस्ट्रेट मड़ियाहूं लाल बहादुर मोबाइल नंबर 9454417109, पर्यवेक्षण हेतु तैनात सेक्टर अधिकारी एसीओ चकबंदी प्रवीण कुमार सिंह मोबाइल नंबर 7985458176, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी रामपुर बरसठी शुभम मौर्य मोबाइल नंबर 8707668383, तहसील मछलीशहर में जोनल मजिस्ट्रेट उप जिला मजिस्ट्रेट मछलीशहर राकेश कुमार मो0 नम्बर 9532605600, सेक्टर अधिकारी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द अधिकारी सुजानगंज, मछलीशहर धीरज कुमार गुप्ता मोबाइल नंबर 7905816476, अवर अभियंता प्रा0ख0 लोनिवि बुद्धू लाल पटेल मोबाइल नंबर 9675522901, अवर अभियंता प्र0खंड लोनिवि अजय कुमार सिंह मोबाइल नंबर 8737911102, तहसील शाहगंज में जोनल मजिस्ट्रेट उप जिला मजिस्ट्रेट शाहगंज अंकित कुमार मो0नं0 9454417112, सेक्टर मजिस्ट्रेट अवर अभियंता प्रा0खंड लोनिवि दिनेश कुमार भास्कर मोबाइल नंबर 9919571008, अवर अभियंता प्रा0खंड लोनिवि सुरेंद्र कुमार यादव मोबाइल नंबर 9305313444, तहसील केराकत में जोनल मजिस्ट्रेट उप जिला मजिस्ट्रेट केराकत माज अख्तर मोबाइल नंबर 9454417113, सेक्टर मजिस्ट्रेट अवर अभियंता प्रा0खा0 लोनिवि  बृजेश कुमार मोबाइल नंबर 9598200209, ए0सी0ओ0 चकबंदी रामनयन सिंह यादव मोबाइल नंबर 9415720675, चकबंदी अधिकारी केराकत श्याम धनी पाल मोबाइल नंबर 6396320982, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी केराकत डोभी दीपक सिंह मोबाइल नंबर 7525856506, तहसील बदलापुर में जोनल मजिस्ट्रेट उप जिला मजिस्ट्रेट बदलापुर डॉ0 प्रदीप कुमार मो0नं0 9454417111, सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी महाराजगंज पंकज कुमार सिंह मोबाइल नंबर 8303852565, अवर अभियंता प्रा0 खंड लोनिवि नीरज सिंह मोबाइल नंबर 7007408358 को अपने-अपने विद्युत उपकेंद्र हेतु तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में विद्युत विभाग में कार्यरत कार्यदायी संस्थाओं के मेसर्स के एन इंजी0 वर्क्स सिंगरामऊ राकेश कुमार दुबे मोबाइल नंबर 9721449762, मेसर्स सिंह ट्रेडर्स न्यू भगवती कॉलोनी रामपुर जौनपुर मनोज सिंह मोबाइल नंबर 9451961262, मेसर्स पीके इंटरप्राइजेज परवेश कुमार मौर्य मोबाइल नंबर 9473869167, मेसर्स ब्रॉडकास्ट इंडिया कंसंट्रेटेड लिमिटेड नोएडा सुशील सिंह मोबाइल नंबर 7068446880 मेसर्स यूके इंटरप्राइजेज निराला नगर वाराणसी उदित कुमार पाल मोबाइल नंबर 7007221230 है। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने मजिस्ट्रेटगण को अवगत कराया कि कार्यदाई संस्थाओं से आवश्यक सेवाओं का उपयोग सुनिश्चित कराते हुए विद्युत कार्यालयों एवं विद्युत उपकेंद्र पर तैनात कार्मिकों से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएंगे एवं विद्युत आपूर्ति का निरंतर अनुश्रवण/पर्यवेक्षण करते हुए वस्तुस्थिति से अधीक्षण अभियंता नोडल विद्युत वितरण मंडल प्रथम मोबाइल नंबर 9415221000 तथा कंट्रोल रूम 05452260861 को अवगत कराएंगे तथा उक्त के अतिरिक्त क्षेत्र में भ्रमणशील रखकर कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखेंगे तथा किसी आपात स्थिति में सूचना संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट को तत्काल देंगे। नगर मजिस्ट्रेट मोबाइल उपरोक्त के दृष्टिगत नगरीय क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था के प्रभारी होंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने