मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली जनहानि को रोकने के
लिए लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की
सर्दियों में कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना होने की सम्भावनाएं बढ़ जाती, अतः
सभी लोग सुरक्षित यात्रा के दृष्टिगत यातायात के नियमों का पालन करें: मुख्यमंत्री
सभी लोग सुरक्षित यात्रा के दृष्टिगत यातायात के नियमों का पालन करें: मुख्यमंत्री
सर्दी के मौसम में गरीबों और निराश्रितों को कम्बल बांटने तथा
सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था की जाए
नगर विकास तथा राजस्व विभाग सभी रैनबसेरों को क्रियाशील करें
सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति सड़क के किनारे पटरी पर न सोए
लखनऊ: 19 दिसम्बर, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सर्दियों में कोहरे के प्रकोप के कारण सड़क दुर्घटना होने की सम्भावनाएं बढ़ जाती हैं। अतः सभी लोग सुरक्षित यात्रा के दृष्टिगत यातायात के नियमों का पालन करें। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा सड़क सुरक्षा के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ कार्ययोजना संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन किया जाए। सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में व्यापक जनजागरूकता के कार्यक्रम संचालित किये जाएं।
मुख्यमंत्री जी ने सर्दी के मौसम में गरीबों और निराश्रितों को कम्बल बांटने तथा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगर विकास विभाग तथा राजस्व विभाग को सभी रैनबसेरों को क्रियाशील करने के निर्देश देते हुए कहा कि रैनबसेरों में समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। स्वच्छता एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति सड़क के किनारे पटरी पर न सोए।
--------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know