खुटहन। विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर बिधायक ने छात्रों को सराहा
खुटहन,जौनपुर। आरएस दूबे पब्लिक सेंट्रल एकेडमी तिलवारी में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बिधायक रमेश मिश्रा ने छात्रों के द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में बनाए गए विभिन्न प्रोजेक्टों को देख खुशी जाहिर करते हुए छात्रों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह सजग और दृढ़ संकल्पित है।
उन्होंने छात्रों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण, सौर ऊर्जा, जल का अपव्यय,बृक्षों की उपयोगिता आदि पर बनाए गए प्रोजेक्टों का बखान करते हुए कहा कि तकनीकी छात्रों की मेहनत से आए परिणामों के बल पर सरकार इन क्षेत्रों में बहुत बेहतर ढंग से काम कर रही है। देश और प्रदेश का शैक्षिक उत्थान सरकार की प्राथमिकताओं में है। साथ ही साथ स्वास्थ्य, सुरक्षा, रोजगार सहित मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को कटिबद्ध है। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य रमेश चंद्र तिवारी, आदिनाथ तिवारी, अमरनाथ मिश्रा, संजय दूबे,अवधेश यादव,समर बहादुर सिंह, अनिल दूबे,भगवत प्रसाद तिवारी,मुरारी मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे। प्रधानाचार्य सुधीर कुमार ने आगुंतकों का स्वागत और प्रबंधक सुभाष दूबे ने आभार प्रकट किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know