खेतासराय। शिक्षा की अलख जगाने में डॉ अवधराज की भूमिका रही महत्वपूर्ण- रमेश मिश्र

जेडी कान्वेंट स्कूल के संस्थापक की मनाई गई पुण्यतिथि

स्मृति चिन्ह भेंट कर भाजपा विधायक रमेश मिश्र का हुआ सम्मान

खेतासराय,जौनपुर। भाजपा विधायक रमेशचन्द्र मिश्र ने कहा कि डा. अवधराज मौर्य का पूरा जीवन समाज के लिए हमेशा समर्पित रहा है। वह समाज के हर जरूरतमंद, पिछड़ों असहायों की मदद करते थे। गरीब बेसहारा बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए वह निरंतर प्रयत्नशील रहे हैं।
     
उक्त बातें वह सोमवार को कस्बा स्थित जेडी कान्वेंट स्कूल के संस्थापक डा. अवधराज मौर्य के पुण्यतिथि मौके पर विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पेशे से चिकित्सक रहे डा. मौर्य इस पिछड़े इलाके में विद्यालय की स्थापना करके समाज को मजबूती देने का कार्य किया है। इलाके में यह विद्यालय निरंतर प्रगति करते हुए सभी संसाधनों से लैस हो गया है। इसके पहले विधायक रमेश मिश्र को विद्यालय के प्रबंधक पत्रकार इन्द्रजीत सिंह मौर्य, शिक्षक नेता डॉ चंद्रजीत मौर्य व प्रिंसिपल गीता मौर्य ने स्मृति चिन्ह और सम्मान स्वरूप शाल भेंट कर विधायक को सम्मानित किया। विधायक श्री मिश्र ने विद्यालय के संस्थापक डॉ अवधराज मौर्य के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने विद्यालय परिवार को भरोसा दिया कि पिछले दो दशक से जिस प्रकार हमेशा सुख दुख में मेरा साथ रहा है वह निरंतर बना रहेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बदलापुर के जिला पंचायत सदस्य आँशु सिंह, भाजपा नेता पूर्व सभासद नीरज मौर्य, आचार्य कृष्ण मुरारी मौर्य, जगदम्बा प्रसाद पांडेय, शांतिभूषण मिश्र, पत्रकार यूसुफ खान, मोहम्मद अरशद, ग्राम प्रधान चंद्रेश राजभर, राकेश राजभर, कृष्णदत्त मौर्य पप्पू, डा. शिवदत्त मौर्य, संजय मिश्र, करंजाकला ग्राम रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष बृजेश मौर्य, इम्तियाज अहमद कुल्लूर, मोहम्मद नसीम गुड्डू, किशन सोनकर, मनीष सिंह समेत अन्य लोग शामिल रहे। अंत मे डॉ चन्द्रजीत मौर्य ने उपस्थित जनों का आभार जताया।

बदलापुर का सर्वागीण विकास मील का पत्थर- विधायक

बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश कुमार मिश्र ने कहा कि बदलापुर में चौतरफ़ा विकास हुआ है। विकास कि सभी योजनाओं की नदिया यहां बह रही है। बदलापुर नदियों के मध्य में है, अब इसे जिला बनाने के लिए मूर्त रूप दिया जाएगा। वह जेडी कान्वेंट स्कूल परिसर में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भी पार्टी जनपद में जीत दर्ज करेगी।विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है। सूबे में सुशासन का राज़ है, उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरे देश के लिए नज़ीर है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने